वजन को लेकर ट्रोल होने पर सामंथा ने दिया जवाब, कहा: लोगों को आंकना बंद करो, जियो और जीने दो

Spread the love

तेलुगू फिल्मों से हिट होने वाली एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने वजन को लेकर उन्हें ट्रोल कर रहे लोगों को करारा करारा जवाब दिया है। दरअसल, हाल ही में जब उन्होंने अपनी आने वाली वेबसेरीज़ ‘सिटाडेल हनी बनी’ के प्रीमियर वीक के दौरान एक सवाल-जवाब सेशन किया था तब एक सोशल मीडिया यूजर ने एक्ट्रेस से थोड़ा बढ़ाने के लिए कहा। अब सामंथा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो मैसेज शेयर करके इसका जवाब दिया।

उन्होंने कहा “लो एक और वेट कमेंट’! आपको पता होना चाहिये कि इस समय मैं एंटी-इंफ्लेमेटरी डाइट पर हैं जो मुझे वजन बढ़ने से रोकती है। मुझे ‘वजन ब्रैकेट’ में रखती है जो मेरी मेयोसिटिस स्थिति के लिए ज़रूरी है। लोगों को आंकना बंद करो। जियो और जीने दो। यह 2024 है।“

Samantha shared a video mesaage on instagram to replay a social media user

इसके अलावा एक यूजर ने सामंथा से पूछा, ‘क्या आपको कभी डायरेक्टर्स ने कहा है कि इस  रोल के लिए आप काफी मस्कुलर हैं?’ इस पर एक्ट्रेस ने मजाक में जवाब दिया, ‘कौन से मसल्स? मुझे अपने मसल्स पसंद हैं और जो रोल मैं चुन रही हूं, उसके लिए मुझे मस्कुलर दिखना होगा। आप देखेंगे।’

जल्द ही सामंथा प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही सीरीज ‘सिटाडेल हनी बनी’ में वरुण धवन के साथ दिखाई देंगी। इस ओरिजिनल फिल्म में प्रियंका चोपड़ा और रिचर्ड मैडेन हैं। यह 7 नवंबर को रिलीज होगी।

पिछले साल अक्टूबर में सामंथा ने खुलासा किया था कि वह एक ऑटोइम्यून बीमारी मायोसिटिस से पीड़ित हैं। इसमें रोगी की मांसपेशियों पर उनकी अपनी प्रतिरक्षा प्रणाली द्वारा हमला किया जाता है। मायोसिटिस के कारण मांसपेशियों में गंभीर दर्द होता है। यह एक ऐसी समस्या है जिसमें मांसपेशियां कमजोर हो जाती हैं और रूटीन काम करना बहुत मुश्किल हो जाता है। इसके लिए वो एंटी-इंफ़लामेटरी डाइट लेती हैं।

Also Read: जिम जाने से पहले ये 6 टेस्ट ज़रूर करवा लें: Health checkup before joining gym

One thought on “वजन को लेकर ट्रोल होने पर सामंथा ने दिया जवाब, कहा: लोगों को आंकना बंद करो, जियो और जीने दो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *