बात करने में शर्माता है बच्चा तो कॉन्फिडेंस बूस्ट करने के लिए अपनायें ये तरीक़े: Tips To Boost kids Confidence

Spread the love

Tips To Boost kids Confidence: कुछ बच्चे ऐसे होते हैं, जो दूसरे लोगों के सामने जाने से बचते हैं या फिर कहें कि थोड़े शर्मीले किस्म के होते हैं। ऐसे बच्चे नए लोगों से मिलने से हमेशा कतराते हैं। कई बार वे ऐसा इसलिए करते हैं, क्योंकि उनमें सेल्फ-कॉन्फिडेंस की कमी होती है। हालांकि, ऐसे में बच्चे के व्यक्तित्व का पूर्ण विकास नहीं हो पाता है और वह हमेशा के लिए दब्बू किस्म का बन जाता है, जो बचपन में भले ही अजीब ना लगे, लेकिन बड़े होने पर परेशानी का सबब भी बन जाता है।

इतना ही नहीं, बात जब करियर की आती है, तो इंटरव्यू में भी बच्चा आत्मविश्वास की कमी के चलते हाथ आया अच्छा मौका भी छोड़ सकता है। ऐसे में बचपन से ही बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए कुछ तरीके अपनाएं जा सकते हैं। यहां हम आपको कुछ ऐसे ही कारगर टिप्स बताने जा रहे हैं, जो आपको बच्चे को आत्मविश्वासी बनाने के लिए आपकी मदद कर सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं।

बच्चों का कॉन्फिडेंस बढ़ाने के लिए कारगर टिप्स-

बच्चे को करने दें नया काम

बचपन में बच्चों का दिमाग क्रिएटीविटी से भरा हुआ होता है। ऐसे में वह नए-नए काम करने के लिए उत्साहित होता है। हालांकि, कई बार बच्चे ये सोचकर पीछे हट जाते हैं कि कहीं उनसे कोई गलती न हो जाए। ऐसे में बच्चों को रिस्क लेने दें। उन्हें अपनी गलतियों से सीखने दें। इससे उनमें कॉन्फिडेंस बढ़ेगा। अगर बच्चे आत्मविश्वास से भरपूर होंगे, तो वे बड़ा काम करने से भी नहीं डरेंगे।

Give them challenging tasks to boost their confidence

शर्मिंदा न होने दें

बच्चों का मन बहुत कोमल होता है। अगर कोई उनका मजाक उड़ाता है, तो वह उन्हें अच्छा नहीं लगता और वे तुरंत बुरा मान जाते हैं। ऐसे में बच्चे फिर लोगों से मिलने में कतराने लगते हैं। इसलिए, बच्चों को समझाएं और उनका आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए उसे शर्मिंदा होने जैसी बातों से दूर रखें, साथ ही मजाक को मजाक में उड़ाना सिखाएं। इसके अलावा, उन्हें मानसिक रूप से मजबूत बनाएं।

बच्चों की तुलना करने से बचें

अक्सर हमने देखा है कि माता-पिता बच्चों को अक्सर पढ़ाई के मामले में दूसरे बच्चों का उदाहरण देते हैं, जो बहुत गलत होता है। इससे बच्चों के मन में अपने पैरेंट्स के लिए नफरत जन्म लेने लगती है, जो आपके रिश्ते को बर्बाद कर सकती है। साथ ही आपके बच्चे को उद्दंड बना सकती है। ऐसे में बच्चों की दूसरों से तुलना न करें और उन्हें किसी दूसरे से कम ना आंके।

बच्चों को करें मोटिवेट

बच्चों को कॉन्फिडेंट बनाने के लिए जरूरी है कि वे जो कुछ अच्छा कर रहे हैं, उसके लिए उनका हौंसला बढ़ाएं। इससे उनमें आत्मविश्वास जागेगा। अगर वे किसी स्टेज परफॉर्मेंस का हिस्सा बनने से कतरा रहे हैं, तो उन्हें समझाएं, उनका हौंसला बढ़ाएं और उन्हें सपोर्ट करें। इससे वे अपने माता-पिता का साथ पाकर थोड़ा मजबूत महसूस करेंगे। अगर वे कुछ कमतर भी करते हैं, तो भी उनका मनोबल बनाएं।

इन सब तरीकों से आप अपने बच्चे को कम उम्र से ही आत्मविश्वासी बना सकते हैं, ताकि बड़े होकर वे दब्बू ना बनें।

Also Read: टीनएज बच्चों को हैंडल करने के लिए अपनायें ये तरीक़े: Tips to Handle Teenagers

One thought on “बात करने में शर्माता है बच्चा तो कॉन्फिडेंस बूस्ट करने के लिए अपनायें ये तरीक़े: Tips To Boost kids Confidence

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *