शादी में बचे हैं बस कुछ ही दिन तो आज से ही फॉलो करें ये स्किन केयर रूटीन: Skincare Routine For Bride

Spread the love

Skincare Routine For Bride: शादी का दिन हर किसी के लिए काफी खास होता है। लड़कियों की बात करें, तो शादी का सपना हर लड़की संजोती है। ऐसे में अपने खास दिन पर हर लड़की सबसे सुंदर दिखना चाहती है। उस दिन के लिए वह सबसे अच्छे तरीके से तैयार होना चाहती है। खूबसूरत दिखने की ये कवायद महीनों पहले ही शुरू हो जाती है। फेशियल से लेकर मेनीक्योर-पेडीक्योर तक, लड़कियों की 3 महीने पहले से पार्लर के चक्कर लगने शुरू हो जाते हैं।

हालांकि, कई बार ऐसा होता है कि दुल्हन को शादी की तैयारी का वक्त ही नहीं मिल पाता, क्योंकि आजकल महिलाएं भी किसी क्षेत्र में किसी से पीछे नहीं है, तो अगर लड़की कामकाजी है, तो हो सकता है कि अपनी शादी की तैयारियों के लिए उसे ज्यादा वक्त न मिले। ऐसे में अगर आप भी शादी करने वाली हैं और अपनी वेडिंग डेट नजदीक है, तो हम आपको कुछ ऐसे स्किनकेयर टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके जरिए आप गुलाब सा निखार पा सकती हैं। आइए आपको बताते हैं।

गुलाब जल का इस्तेमाल

स्किन को हाइड्रेट करने के लिए गुलाबजल बेहद लाभदायक होता है। यह स्किन को गुलाबी निखार देता है। ऐसे में आप स्किन को रूखी-सूखी होने से बचाने के लिए गुलाबजल का इस्तेमाल कर सकती हैं।

क्लींजर से क्लीन करें स्किन

स्किन तभी ग्लो करती है, जब वह साफ हो। ऐसे में स्किन को क्लीन करने के लिए अच्छे क्लींजर का इस्तेमाल करें। इससे न केवल त्वचा साफ होगी, बल्कि साथ ही में इससे चेहरे के पोर्स भी खुल जाएंगे।

विटामिन ई क्रीम से चमकाए स्किन

स्किन के लिए विटामिन ई काफी फायदेमंद होता है। इससे स्किनप्रॉब्लम होती है। तो अगर आप भी शादी के दिन ग्लोइंग स्किन पाना चाहती हैं, तो हर रोज विटामिन ई फेस क्रीम का इस्तेमाल करें। इससे स्किन को पोषण भी मिलेगा।

फेशियल ऑयल

सर्दियों के वेडिंग सीजन में दुल्हनों की यह शिकायत होती है कि स्किन फट जाती है, साथ ही बहुत ड्राई रहती है। ऐसे में स्किन को सॉफ्ट बनाए रखने के लिए आप अच्छे फेशियल ऑयल से फेस की मसाज कर सकती हैं। आप इसके लिए टी ट्री प्युरिफाई फेशियल ऑयल को चुन सकती हैं।

सनस्क्रीन जरूर लगाएं

धूप में निकलने से स्किन टैन हो जाती है। ऐसे में टैनिंग की समस्या से बचने के लिए फेस पर सनस्क्रीन जरूर लगाएं। इससे स्किन मॉइश्चराइज भी रहेगी और निखार भी बना रहेगा। इसके अलावा, आप धूप से बचने के लिए फेस कवर भी कर सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *