Dandruff Home Remedies: सर्दियों के मौसम में वायरल समस्याएं ही नहीं होती है, बल्कि पानी की कमी हो जाने की वजह से बालों में डैंड्रफ की समस्या भी हो जाती है। दरअसल, सर्दियों में पानी कम पिया जाता है, जिससे स्किन के साथ-साथ स्केल्प भी ड्राई हो जाती है और ज्यादा सीबम (स्केल्प से निकलने वाला ऑयल) निकलने लगता है। इससे स्केल्प में ड्राईनेस आ जाती है और बालों में रूसी की समस्या हो जाती है।
तो इस आर्टिकल में हम आपको यही बताने जा रहे हैं कि अगर सर्दियों में आपके बालों में भी रूसी हो जाती है, तो परेशान न हों बस कुछ घरेलू तरीके आजमाएं, जिससे रूसी तुरंत खत्म हो जाएगी।
डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए घरेलू नुस्खे
नारियल के तेल से मालिश
अगर आपके सिर में रूसी हो गई है, तो आप नारियल के तेल की मालिश कर सकते हैं। इससे स्कैल्प मॉइस्चराइज रहती है, जिससे ज्यादा सीबम नहीं निकलता और डैंड्रफ को कम करने में मदद करता है। हल्का गर्म करके नारियल का तेल स्कैल्प पर लगाकर कुछ घंटों के लिए छोड़ दें। फिर शैंपू से धो लें। फायदा मिलेगा।

दही
रूसी को दूर करने के लिए आप दही का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। दरअसल, दही में एंटीफंगल गुण होते हैं, जो डैंड्रफ को कम करने में मदद करते हैं। इसके लिए दही को स्कैल्प पर लगाएं और 30 मिनट बाद धो लें।
नींबू का रस
नींबू के रस में कुछ ऐसे गुण होते हैं, जिससे यह स्कैल्प की गंदगी और डेड सेल्स को साफ करता है। इससे डैंड्रफ को कम करने में मदद मिलती है। नींबू के रस को पानी में मिलाकर स्कैल्प पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें। इससे बहुत जल्दी रूसी दूर होती है।
एलोवेरा
एलोवेरा में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो स्कैल्प को हेल्दी रखने के साथ-साथ डैंड्रफ को कम करने में मदद करते हैं। रूसी को दूर करने के लिए आप एलोवेरा जेल को स्कैल्प पर लगाएं और 30 मिनट बाद धो लें। इससे बालों में शाइन भी आती है।

नीम का इस्तेमाल
नीम में एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो डैंड्रफ को कम करने में मदद करते हैं। अगर नीम की पत्तियों को पीसकर पेस्ट बनाकर स्कैल्प पर लगाया जाए, तो इससे न केवल रूसी दूर होती है, बल्कि बालों की अन्य समस्याएं भी दूर होती हैं। बस इस पेस्ट को 30 मिनट तक लगाकर बाल धो लें।
Also Read: सर्दियों में इन रोगों का होता है ज्यादा ख़तरा, जानें कैसे करें बचाव: Winter Diseases