Tips For Bridal Mehndi: शादी का सीजन चल रहा है और हर दुल्हन अपनी शादी में सबसे खूबसूरत दिखना चाहती है। इसके लिए वह सबसे सुंदर लहंगा, ज्वेलरी, सैंडल और मेकअप, हर चीज को लेकर काफी उत्साहित रहती है। कहते हैं एक दुल्हन पूरे 16 श्रृंगार करती है, जिनमें मेहंदी भी शमिल है।
ऐसा कहा जाता है कि मेहंदी का रंग जितना गाढ़ा होता है, लड़की को अपने पति का उतना ही ज्यादा प्यार मिलता है। तो ऐसे में हर लड़की अपनी मेहंदी के रंग को लेकर भी काफी सजग रहती है। इसलिए हम आपको ऐसे 10 टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनसे आपकी मेहंदी का रंग बहुत अच्छा आएगा।
हमेशा ताजी हिना लगाएं
अगर आप डार्क मेहंदी रचाना चाहती हैं, तो ध्यान रखें कि आप जो मेहंदी इस्तेमाल कर रही हैं, वह अच्छी क्वालिटी की और फ्रेश हो। हालांकि, अगर आप रेडीमेड कीप यूज कर रही हैं, तो भी यह देख लेना चाहिए कि मेहंदी एक्सपायर न हुई हो।

नींबू और चीनी का घोल लगाएं
मेहंदी पर गाढ़ा रंग लाने के लिए मेहंदी लगाने के कुछ समय बाद जब वह हल्की सूख जाए, तो उसपर नींबू और चीनी का घोल लगाएं। इससे मेहंदी का कलर काफी अच्छा आता है।
मेहंदी को गर्म करें
हाथ पर मेहंदी लगाने से पहले उसे हल्का गर्म कर लेना चाहिए। इससे भी रंग अच्छा आता है। साथ ही लंब समय तक टिका रहता है।
पानी से बचें
मेहंदी को लगाने के कई घंटों तक पानी से बचने की कोशिश करें. ताकि मेहंदी लंबे समय तक लगी रहे। अगर आप मेहंदी लगाने के कुछ समय बाद ही पानी से हाथ धो लेते हैं, तो मेहंदी कम रच सकती है। इसलिए पानी से बचने की कोशिश करें।
लौंग के धुएं का इस्तेमाल
आपको जानकर हैरानी होगी कि लौंग के धुएं से भी मेहंदी का रंग अच्छा आ सकता है। इसे हल्की सूखी मेहंदी पर इस्तेमाल करें।

तेल और क्रीम से बचें
मेहंदी लगाने से पहले देख लें कि आपके हाथ पर क्रीम या तेल न लगा हो। इससे हाथों पर मेहंदी का रंग नहीं चढ़ता है।
गाढ़ी मेहंदी लगाएं
मेहंदी लगाते वक्त ये ध्यान रखें कि मेहंदी का पेस्ट गाढ़ा हो। दरअसल, पतली मेहंदी खराब हो सकती है। ऐसे में गाढ़ा पेस्ट ही लगाएं।
Also Read: सर्दियों में नहाने के बाद रोज स्किन पर लगाएं ये चीजें: Winter Skin Care