Heart Attack: पिछले एक दशक में बढ़ते हार्ट अटैक के मामलों ने हर किसी को चौंका दिया है। यह वास्तव में सोचने को विषय है कि आखिर हार्ट अटैक के मामलों में तेजी के साथ बढ़ोतरी क्यों हो रही है। दरअसल, टेंशन, वर्क लोड, तनाव और खराब खान-पान हार्ट अटैक की वजह बन रहे हैं। अटैक आने के पहले शरीर कई संकेत देता है, लेकिन कई बार लोग इन संकेतों को समझ नहीं पाते हैं। वैसे तो हार्ट अटैक होने से पहले लेफ्ट हैंड में दर्द का एहसास सबसे आम लक्षण है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दांत में दर्द भी हार्ट अटैक का संकेत हो सकता है।
सीनियर इंटरवेन्शनल कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर सुब्रोतो मण्डल के अनुसार अक्सर लोग दांतों में दर्द होने पर या तो ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं या फिर डेंटिस्ट के पास जाते हैं। अगर दर्द हार्ट में किसी तरह की समस्या के कारण होता है तो डेंटिस्ट इसको समझ नहीं पाते हैं और इस कारण कई बार सही समय पर सही विशेषज्ञ के पास नहीं पहुँच पाना ही हार्ट अटैक का कारण बन जाता है। अगर आपको कभी भी अचानक से जबड़े के निचले हिस्से में दर्द हो तो आपको ह्रदय रोग विशेषज्ञ से भी परामर्श करना चाहिए।

जी हां, अगर अचानक आपके दांतों और मसूढ़ों में दर्द होने लगे, तो यह हार्ट अटैक का संकेत हो सकता है। दरअसल, आपकी ओरल हेल्थ आपकी हार्ट हेल्थ से जुड़ी है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, गंदे दांतों और मसूढ़ों से दिल से जुड़ी नसें बंद हो सकती हैं। इसे हार्ट डिजीज का एक बड़ा हिंट माना जाता है। दिल से जुड़ी नसें बंद हो जाने के बाद महीनों तक आपको दांतों में कई तरह की समस्याएं दिखाई दे सकती हैं। आइए आपको इनके बारे में बताते हैं-

दांतों में दर्द
अगर आपको कई दिनों तक बेवजह दांत में दर्द हसूस हो रहा है और यह जबड़ों तक फैलता जा रहा है, तो आपको डॉक्टर से मिलने की जरूरत है। दरअसल, यह हार्ट अटैक का संकेत हो सकता है। तो अगर आपको दांतों में दर्द का अनुभव हो, तो आप इसे हल्के में न लें।
मसूढ़ों से ब्लीडिंग होना
अगर आपकों अपने जबड़ों और मसूढ़ों में दर्द के साथ-साथ ब्लीडिंग भी हो रही है, तो यह हार्ट अटैक के जोखिम को बढ़ाती है। ऐसे में अगर आपको ये लक्षण दिखते ही चेकअप करवाने की आवश्यकता है।
मसूढ़ों में सूजन का होना
वैसे तो मसूढ़ों में सूजन होना बहुत आम बात है, लेकिन यदि यह बेवजह और काफी समय से बनी हुई है, तो यह भी हार्ट अटैक का संकेत हो सकती है। इसके अलावा, सेंसिटीविटी की समस्या, दांत दर्द के साथ पसीना आना भी हार्ट अटैक के लक्षण हो सकते हैं।

दांत और जबड़े में दर्द के अन्य संभावित कारण
जबड़े में दर्द का होना हार्ट अटैक का संकेत हो सकता है, लेकिन जरूरी नहीं कि जबड़े या दांत में दर्द है तो यह हार्ट अटैक का ही संकेत है। इसके कई अन्य कारण भी हो सकते हैं, जो निम्न प्रकार हैं-तंत्रिकाशूल (उत्तेजित तंत्रिका)
- कोरोनरी धमनी रोग (सीएडी)
- टेम्पोरल आर्टेराइटिस (चबाने से)
- टेम्पोरोमैंडिबुलर संयुक्त विकार (TMJ)
- ब्रुक्सिज्म (दांत पीसना)
Also Read: हॉलिडे हार्ट सिंड्रोम हर किसी के लिए है रिस्क, जानें कैसे: Holiday Heart Syndrome