असम भी पहुँचा एचएमपीवी, 10 साल की बच्ची की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी: HMPV cases

Spread the love

HMPV Cases: भारत में ‘ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस‘ यानी एचएमपीवी के केस लगातार सामने आ रहे हैं। शनिवार को असम में एक दस साल की लड़की इस वायरस की चपेट में आयी है। फ़िलहाल लड़की की स्थिति स्टेबल है और वह डिब्रूगढ़ के असम मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती है, जहां उसका इलाज चल रहा है। दो दिन पहले बच्ची को सर्दी-जुखाम के लक्षण आने पर अस्पताल में भर्ती किया गया था। एक्सपर्ट्स के मुताबिक़ लड़की की स्थिति में सुधार हो रहा है। किसी तरह की घबराने की कोई बात नहीं है।

इसके पहले अहमदाबाद में एक 80 वर्षीय व्यक्ति में एचएमपीवी संक्रमण पाया गया था। ख़ास बात यह है कि जितने भी केस सामने आ रहे हैं उनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। अहमदाबाद में अब इस वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या तीन हो गई है।

क्या है एचएमपीवी

बता दें कि एचएमपीवी एक वायरल श्वसन संक्रमण है, जो हवा के साथ खांसने या छींकने से फैल सकता है। इसके लक्षण सामान्य सर्दी-खांसी जैसे होते हैं, लेकिन अगर सांस लेने में तकलीफ और घरघराहट जैसी समस्या है, तो इस वायरस के संक्रमण होने का खतरा हो सकता है। इसके अलावा, इससे सीने में दर्द की तकलीफ भी हो सकती है। बच्चों में इसके लक्षण बिल्कुल निमोनिया जैसे होते हैं। यह वायरस ज्यादातर बच्चों और बुजुर्गों या कम इम्यूनिटी वालों को अपना शिकार बनाता है।

HMPV के लक्षण

  • सीने में दर्द
  • सर्दी-खांसी
  • नाक बहना/बंद नाक
  • गले में खराश/घरघराहट
  • सांस लेने में तकलीफ

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा था कि एचएमपीवी कई श्वसन वायरस में से एक है जो सभी उम्र के लोगों में संक्रमण का कारण बन सकता है, खासकर सर्दियों और शुरुआती वसंत के महीनों के दौरान। इसमें कहा गया है, “वायरस का संक्रमण आमतौर पर हल्का और खुद-ब-खुद सीमित होता है और ज़्यादातर लोग अपने आप ठीक हो जाते हैं।”

HMPV जैसे लक्षणों से राहत पाने के घरेलू नुस्खें

गर्म पानी की भाप लें: गर्म पानी की भाप लेने से बंद नाक की समस्या दूर होती है, क्योंकि इससे जमा हुआ म्यूकस पिघल जाता है और बंद नाक की समस्या से राहत मिलती है।

तुलसी की चाय का सेवन: तुलसी में एंटीवायरल गुण होते हैं, जिससे ये वायरल बीमारियों को दूर करने में कारगर होती है, साथ ही इम्यूनिटी को भी मजबूत करती है।

अदरक का रस: अदरक सर्दी-खांसी जैसी समस्याओं को दूर करने में काफी कारगर माना जाता है। ऐसे में आप अदरक को गर्म पानी में पकाकर या चाय में डालकर पी सकते हैं।

मुलेठी का सेवन: गले में खराश की समस्या है, तो आप मुलेठी का सेवन कर सकते हैं। इससे यह समस्या बहुत जल्दी दूर हो जाती है।

नाक की मालिश: अगर आपको बंद नाक की वजह से सांस लेने में तकलीफ हो रही है, तो आप तिल के तेल से नाक की मालिश कर सकते हैं, राहत मिलेगी।

Also Read: भारत में बुजुर्गों में एचएमपीवी का पहला मामला आया सामने: HMPV Virus

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *