Saif Ali Khan Surgery: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान हाल ही में एक घुसपैठिए द्वारा हमले का शिकार बने। घुसपैठिए ने अभिनेता पर हमला करते हुए उनकी रीढ़ की हड्डी में चाकू मार दिया। इस घटना के बाद एक्टर को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी सर्जरी की गई। सैफ अब खतरे से बाहर हैं। अभी उनका इलाज चल रहा है।
सैफ अली खान की हुई सेरेब्रोस्पाइनल फ्लूइड (CSF) लीकेज सर्जरी: Saif Ali Khan Surgery
बता दें कि सैफ पर यह हमला 16 जनवरी की देर रात हुआ, जिसके बाद सैफ अली खान को सुबह 3 बजे अस्पताल ले जाया गया। सर्जरी करने वाली टीम को लीड कर रहे न्यूरोसर्जन डॉ. नितिन डांगे ने चोटों की गंभीरता के बारे में जानकारी देते हुए कहा, “सैफ अली खान को चाकू घुसने के कारण चेस्ट की रीढ़ की हड्डी (thoracic spine due) में गंभीर चोट लगी है। हमने चाकू निकालने और लीक हो रहे स्पाइनल फ्लूइड को ठीक करने के लिए सर्जरी की।”
इस बारे में मेडिकल टीम के एक अन्य सदस्य डॉ. नीरज उत्तमानी ने सैफ की स्थिति के बारे में जानकारी दी और कहा कि सैफ अली खान की सर्जरी सफलतापूर्वक की गई और उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है। डॉ. उत्तमानी ने कहा, “शायद एक या दो दिन में उन्हें वार्ड में ले जाया जाएगा। चोटें गहरी थीं, लेकिन हमारी टीम ने स्थिति को अच्छी तरह से संभाला है।”

वहीं, सैफ अली खान को लगी चोट के बारे में डॉ. डांगे ने बताया कि चाकू की चोट के कारण रीढ़ की हड्डी का तरल पदार्थ लीक हो गया था, जिससे आगे की परेशानियों को रोकने के लिए तुरंत सर्जरी की जरूरत थी। सर्जरी में चाकू को निकालना, रिसाव को रोकने के लिए ड्यूरा को सील करना और अन्य चोटों का इलाज करना शामिल था।
क्या है स्पाइनल फ्लूइड और इसकी अहमियत?
स्पाइनल फ्लूइड को सेरेब्रोस्पाइनल फ्लूइड जिसको (CSF) के नाम से भी जाना जाता है। यह मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी के बीच के स्पेस में और उसके आसपास बहने वाला साफ़ तरल पदार्थ है, जो इनकी सेफ्टी के लिए कुशन का काम करता है। यह दो मेनिन्जेस के बीच भी मौजूद होता है, जो मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी को ढकने और उनकी रक्षा करने वाले ऊतक की पतली परतें होती हैं। CSF वेस्टेज को हटाने, पोषक तत्वों को पहुंचाने और मस्तिष्क के प्रेशर बैलेंस को बनाए रखने में मदद करता है।
सेरेब्रोस्पाइनल फ्लूइड कोरॉइड प्लेक्सस द्वारा निर्मित होता है, जो दिमाग के वेंट्रिकल्स के भीतर स्थित एक विशेष टिश्यू है। सैफ अली खान की सर्जरी में भी सेरेब्रोस्पाइनल फ्लूइड (CSF) लीकेज को फिक्स किया गया है। बता दें कि CSF रिसाव तब होता है, जब द्रव ड्यूरा से बाहर निकलता है, जो दिमाग और बैकबोन के चारों ओर सबसे बाहरी सुरक्षात्मक परत है।

सेरेब्रोस्पाइनल फ्लूइड (CSF) लीकेज के लक्षण
सीएसएफ लीकेज होने पर कुछ लक्षण दिखाई देते हैं, जो निम्न प्रकार हैं-
- गंभीर सिरदर्द
- नाक से पानी बहना
- कानों में बजना (टिनिटस)
- दृष्टि संबंधी समस्याएं
जॉन्स हॉपकिन्स मेडिसिन के अनुसार, सीएसएफ लीकेस का इलाज न किए जाने से मेनिन्जाइटिस हो सकता है, जो मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी का एक खतरनाक संक्रमण है, जिससे तुरंत इलाज करना ज़रूरी हो जाता है।
कैसे हुआ हमला
सैफ अली खान मुंबई के खार स्थित गुरु शरण अपार्टमेंट के 12वें फ्लोर पर रहते हैं। उनकी मेड ने बताया कि चोर ने घर में घर में घुसकर 1 करोड रुपए की डिमांड की। शोर मचाने पर जब सैफ बाहर आए, तो उसने हमला कर दिया। एक्टर को गले, पीठ, हाथ और सिर समेत 6 जगह चोट लगी। उन्हें रात में ही लीलावती हॉस्पिटल ले जाया गया।
ऑटो से अस्पताल ले गए
हमले के वक्त घर में तीन महिला और तीन पुरुष नौकर थे। घर पर कोई भी ड्राइवर नहीं था। सैफ़ के बच्चे इब्राहिम और सारा अली खान उसी बिल्डिंग में आठवीं मंजिल पर ही रहते हैं। दोनों ऊपर आकर सैफ अली खान को लेकर ऑटो में अस्पताल गए। ऑटोमेटिक EV किसी को चलाना नहीं आता था। इसलिए ऑटो से सैफ़ को ले ज़ाया गया।
हमलावार की तलाश जारी
मुंबई पुलिस ने एक्टर पर हुए हमले में शामिल हमलावारों की तलाश के लिए 20 टीमें बनाई हैं। एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक भी टीम में शामिल हैं।
Also Read: गुजरात में 4 साल के बच्चे को हुआ एचएमपीवी संक्रमण, अहमदाबाद में 10 दिन में पाँचवा केस: HMPV Cases