हेयर कलर करने का नहीं है समय तो अपनाएं ये हैक्स: Hair Color Hacks

Spread the love

Hair Color Hacks: बिजी लाइफ में महिलाओं के लिए खुद का ध्यान रखना काफी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में स्किन केयर और हेयर केयर रूटीन फॉलो नहीं हो पाता है। जबकि ये बहुत जरूरी होता है, क्योंकि जब आप अच्छे दिखते हैं, तो आपका आत्मविश्वास खुद-ब-खुद बढ़ने लगता है। ऐसे में अपना ध्यान रखना बहुत जरूरी हो जाता है। लेकिन बिजी शेड्यूल और काम व ऑफिस के बीच एडजस्ट करते हुए ये चीजें छुट ही जाती हैं। इसी के चलते कई समस्या आजकल आम हो गई हैं, जिनमें से एक है कम उम्र में ही बालों का सफेद हो जाना, ये अब बहुत ही कॉमन प्रॉब्लम है।

वैसे तो सफेद बालों को आप पार्लर जाकर अपने हिसाब से कलर करवा सकते हैं, लेकिन अगर आपके पास समय नहीं है पार्लर जाकर हेयर कलर कराने का, तो आप कुछ घरेलू उपाय कर इस समस्या से निजात पा सकते हैं। ये तरीके न सिर्फ बालों को कलर करते हैं, बल्कि हेल्थ के लिए भी काफी अनुकूल रहते हैं। तो, अगली बार डाई की बोतल का सहारा लिए बिना, अपने सफ़ेद बालों को छुपाने के लिए ये आसान और असरदार तरकीबें आज़माएँ।

ब्लैक टी या कॉफी

सफेद बालों को ब्लैक बनाने का एक प्राकृतिक तरीका यह होगा कि आप अपने किचन में जाएं। कड़क ब्लैक टी या कॉफी बनाएं और इसे ठंडा करने के बादअपने बालों पर डालकर 30 मिनट के लिए रहने दें। फिर आप बालों को धो सकती हैं। आप देखेंगी कि बाल डार्क ब्राउन हो गए हैं। अगर आप, आंवला पाउडर के साथ मेंहदी लगाती हैं, तो यह बालों को पोषण देती है।

रूट टच-अप पाउडर या स्प्रे

अगर आपके पास प्राकृतिक रूट टच-अप पाउडर या स्प्रे का भंडार है, तो वे लाइफसेविंग हैं। कई ब्रांड अब मेंहदी या इंडिगो जैसे नेचुरल पिगमेंट से बने नॉन-केमिकल प्लांट बेस्ड विकल्प पेश करते हैं। ये उत्पाद प्रोडक्ट आपके बालों के रंग के साथ सहजता से मिल जाते हैं और आसानी से धुल जाते हैं, जिससे ये एक बेहतरीन अस्थायी समाधान बन जाते हैं।

हेयरस्टाइल

जब भूरे बाल सामने की तरफ हो तो वे और भी स्पष्ट हो जाते हैं। इसके लिए आप मैसी बन, ब्रैड या डीप साइड पार्ट चुनें, जो भूरे बालों से ध्यान हटाएँगे और आपके बालों में वॉल्यूम लाएँगे। आप टेक्सचर्ड हेयरस्टाइल और हेडबैंड, स्कार्फ या हेयर क्लिप जैसी एक्सेसरीज का इस्तेमाल करके भी अपने सफ़ेद बालों को छुपा सकते हैं, जिससे आपके पूरे लुक में एक स्टाइलिश टच जुड़ जाएगा।

हाइलाइट्स के साथ ब्लेंड करें

अगर आपके सफ़ेद बाल फैले हुए हैं, तो उन्हें अपनाने पर विचार करें। थोड़े हल्के टोन के साथ ब्लेंड करें। अपने सफ़ेद बालों पर नींबू का रस छिड़कें और उन्हें प्राकृतिक रूप से हाइलाइट करने के लिए धूप में बैठें। यह न केवल सफ़ेद बालों की चमक को कम करता है बल्कि आपके बालों को हल्का सा ब्राउन कर देता है।

कंडीशन करें और चमकाएँ

स्वस्थ बाल रोशनी को बेहतर तरीके से परावर्तित करते हैं, इसलिए सफ़ेद बाल कम नज़र आते हैं। अपने बालों को शाइनी करने और उनमें चमक जोड़ने के लिए आर्गन ऑयल या एलोवेरा जेल जैसे प्राकृतिक चमक बढ़ाने वाले हेयर प्रोडक्ट लगाएँ। सफ़ेद और गहरे बालों के बीच के अंतर को कम करने के लिए यह तरकीब कमाल की साबित होगी। तो अगर आपके बाल भी समय के साथ या समय से पहले सफेद हो रहे हैं, तो आप ये तरीके अपना सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *