Homemade Body Shimmer: शादियों का सीजन है, जिसमें महिलाएं अपनी खूबसूरती को निखारने के लिए क्या कुछ नहीं करती हैं। मेनीक्योर से लेकर पेडीक्योर तक और फेशियल से लेकर वैक्सिंग तक, महिलाओं को न जाने क्या-क्या करना पड़ता है। इसके बाद बारी आती है मेकअप की और अंत में जिस चीज का इस्तेमाल किया जाता है, वह है बॉडी शिमर। बॉडी शिमर एक कॉस्मेटिक प्रोडक्ट है, जो आपकी त्वचा को ग्लोइंग और शिमरी बनाता है।
यह आपको तुरंत चमक देता है और ड्रामेटिक शिमर शीन के लिए बहुत बढ़िया ऑप्शन है। आप जितना मिनिमल बॉडी शिमर चुनेंगे, आप उतने ही आकर्षक दिखेंगे। यह आपके शरीर की खामियों जैसे कि छोटे-मोटे निशान और दाग-धब्बों को भी छिपाता है। इन शिमर का इस्तेमाल शरीर के किसी भी हिस्से पर किया जा सकता है, लेकिन महिलाएं ज़्यादातर इन्हें अपने कॉलरबोन और वी-नेकलाइन ब्लाउज़ के साथ इस्तेमाल करती हैं।
कैसे बनाएं बॉडी शिमर?
वैसे तो बाजार में कई तरह के बॉडी शिमर मौजूद हैं, लेकिन आप इसे घर पर भी बना सकती हैं। आइए आपको बताते हैं कि आप घर पर बॉडी शिमर को कैसे बना सकती हैं।

स्टेप 1: एक कटोरी में कैमेलिना तेल, अरंडी का तेल, विटामिन ई कैप्सूल और माइका पाउडर की कुछ बूँदें लें। ये सभी सामग्रियाँ बाज़ार में आसानी से उपलब्ध हैं।
स्टेप 2: बस माइका पाउडर को फैलाएँ और इसे धीरे-धीरे अरंडी के तेल के साथ मिलाएँ। पाउडर को अच्छी तरह मिलाएं, ताकि गांठ न बनें।
स्टेप 3: फिर इसमें कैमेलिना तेल डालें और शिमर ऑयल बनाने के लिए फिर से धीरे-धीरे फेंटें।
स्टेप 4: इसके बाद, विटामिन ई या कोई अन्य एंटीऑक्सीडेंट डालें और मिलाकर अच्छे से ड्रॉपर या स्प्रे बोतल में स्टोर करें।
स्टेप 5: आप चाहें तो खुशबू वाला एसेंस भी मिला सकते हैं और इस्तेमाल करने से पहले हर बार इसे अच्छी तरह हिलाएं।
सही शिमर ऑयल कैसे चुनें?
हमेशा हल्का और तेजी से अब्जॉर्ब होने वाला शिमर ऑयल चुनें, जिसकी शेल्फ लाइफ लॉन्ग लास्टिंग हो। ऐसा शिमर ऑयल चुनें जो सभी स्किन टाइप के लिए उपयुक्त हो और जिसे आसानी से स्किन पर लगाया जा सके।
कैसे लगाएं?
शिमर ऑयल लगाते समय आपको पूरी कवरेज की जरूरत होती है। आपको बस शिमर ऑयल की कुछ बूंदें सीधे त्वचा पर लगानी हैं और तब तक इंतजार करना है जब तक कि यह आपकी त्वचा में अच्छे से अब्जॉर्ब न हो जाए। डीप शाइन के लिए, आप इसे ब्रश से लगा सकते हैं और इसे अब्जॉर्ब होने के लिए छोड़ सकते हैं। हालांकि, आप इसकी सिर्फ मालिश भी कर सकते हैं, ताकि यह एक समान लगे।

चेहरे पर शिमर लगाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स
हालांकि, आप न सिर्फ कॉलरबोन बल्कि चेहरे पर भी शिमर का इस्तेमाल कर सकती हैं। हालांकि, चेहरे पर शिमर अलग तरीके से लगाया जा सकता है। इसके लिए सबसे पहले अच्छा शिमर चुनना जरूरी होता है। चेहरे पर लगाने के लिए आप फाउडर फॉर्म का इस्तेमाल कर सकती हैं। साथ ही ध्यन रखें कि आपका स्किन कलर टोन क्या है। उदाहरण के लिए अगर आपका स्किन टोन गोरा या वाइटिश है, तो उसपर ब्रोन्ज रंग काफी सूट करता है।
वहीं, अगर आप अपने कांप्लेक्शन के अनुसार शिमर लगाती हैं, तो वह ज्यादा नेचुरल लिक देगा। ध्यान रखें कि शिमर को पूरे चेहरे पर नहीं बल्कि सिर्फ आइब्रो के कोने, चीक्स, नाक और ठुड्डी पर ही लगाएं।

सुझाव
अगर आपको कैमेलिना तेल नहीं मिलता है, तो आप कैनोला, कुसुम, अंशांकित या अंगूर के बीज का तेल चुन सकते हैं।
Also Read: 40 पार के बाद भी त्वचा दिखेगी यंग, 20 की उम्र में ही पीना शुरू करें ये ड्रिंक: Anti-Ageing Drink