अगर फोन आपके रिश्ते को कर रहा है खराब, तो ये 5 टिप्स आएंगे आपके काम: Relationship Tips

Spread the love

Relationship Tips: आज की टैक्नोलॉजी की इस दुनिया में आप किसी भी व्यक्ति को बिना फोन के नहीं देख सकते। फोन हर किसी की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है। हममें से ज्यादातर लोग ऐसे हैं, जो अपने फोन के बिना एक घंटे भी नहीं रह सकते। हालांकि, कई बार फोन होना बहुत जरूरी होता है, लेकिन आजकल इसकी वजह से रिश्तों में काफी दरार भी देखने को मिल रही है, क्योंकि लोग फोन में बिजी होने के चलते उन लोगों से दूर होते जा रहे हैं, जो उनके पास होते हैं।

कई बार, लोग सोशल मीडिया पर रील्स देखने व ऑनलाइन फ्रेंड्स से बात करने में इतने बिजी होते हैं कि अपने पास वाले लोगों से बात करना ही भूल जाते हैं। ऐसे में रिश्तों में दरार आना लाजमी है। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनसे आप फोन की वजह से बिगड़े हुए अपने रिश्ते को पटरी पर ला सकते हैं। आइए आपको बताते हैं।

हमेशा परिवार के साथ करें डिनर

पूरा दिन भले ही आपका कितना भी बिजी क्यों न रहा है, लेकिन अपनी शाम अपने परिवार के साथ बितानी चाहिए। ऐसा करने से न केवल आपको अपने परिवार के साथ समय बिताने और यादें बनाने का मौका मिलेगा, बल्कि इससे रिश्ते भी मजबूत होंगे। इतना ही नहीं, जब आप अपने परिवार के साथ बैठकर खाना खाते हैं, साथ बातचीत करते हैं और हंसते-मुस्कुराते हैं, तो इससे आपकी दिन की सारी थकान उतर जाती है और रिलेक्स फील करते हैं। हालांकि, इस दौरान आपको अपना फोन साइड पर रखना होगा।

पार्टनर के साथ होते हुए फोन का इस्तेमाल न करें

अगर आपका अपने पार्टनर के साथ रिश्ता खराब हो रहा है, तो उसे बचाने के लिए आप एक ट्रिक अपना सकते हैं। इसके लिए आप ये सुनिश्चित करें कि जब आप अपने पार्टनर के साथ हों, तो अपने फोन को साइड में रख दें और अपने पार्टनर के साथ समय बिताएं। आप यह जान सकते हैं कि आपके साथी का पूरा दिन कैसे बीता, क्या-क्या खास हुआ। ऐसी बातें करने से न सिर्फ आपका नम खुश होता है, बल्कि आप अपने पार्टनर के और ज्यादा क्लोज भी आ जाते हैं। तो कोशिश करें कि अपने बीच फोन को न आने दें।

टाइम मिले तो अपने करीबी लोगों को करें फोन

पार्टनर्स के बीच गलतफहमी भी बहुत जल्दी हो जाती है। इसके अलावा, अगर आप पार्टनर को समय नहीं दे पा रहे हैं, तो इससे आपका रिश्का वाकई खराब हो सकता है। इसके लिए आप ेक तरीका अपना सकते हैं कि आपको जब भी वक्त मिले, अपने साथी को फोन मिला दें। दरअसल, जब आप एक-दूसरे से कुछ मीठी-मीठी बातें कहना चाहते हैं, या अपने साथी को यह बताना चाहते हैं कि आप उनके बारे में सोच रहे हैं, या फिर अपने दिन की योजनाओं के बारे में कुछ अपडेट देना चाहते हैं, तो टेक्स्ट मैसेजिंग करने के बजाय आप उन्हें फोन कर सकते हैं। इससे बेशक आपके बीच का प्यार और ज्यादा बढ़ जाएगा।

स्मार्ट फोन के इस्तेमाल का समय करें निर्धारित

स्मार्ट फोन आपका समय बहुत ज्यादा खाते हैं। हालांकि, इनसे आप अपने अकेलेपन को दूर भी कर सकते हैं, लेकिन जब आपके पास बात करने वाला पार्टनर है, तब इनका इस्तेमाल आपके रिश्ते का समय भी खा सकता है। ऐसे में आप फोन के इस्तेमाल की अपनी टाइम लिमिट सेट करें। क्योंकि कई बार जब आप शॉर्ट्स वीडियो या फिर रील्स देखना शुरू करते हैं, तो आपको भी पता नहीं चलता कि कितना समय बीत गया। ऐसे में जब आप काम से घर वापस जाएं, तो कोशिश करें कि फोन का इस्तेमाल लिमिटेड ही करें।

किसी भी गलतफहमी को अपने आड़े न आने दें

अगर स्मार्ट फोन से आपके बीच की गलतफहमी बढ़ रही है, तो कोशिश करें कि फोन को साइड में रखकर उस गलतफहमी को सही करें और वास्तविक जीवन में अपने परिवार व पार्टनर के साथ समय बिताएं। दरअसल, अपने साथी के साथ सीधे मुद्दों से निपटने के बजाय, आप अपने स्मार्ट फोन पर अधिक से अधिक समय बिताने लगते हैं, खुद को विचलित करते हैं और खुद को अन्य सोशल मीडिया एक्टिविटीज में शामिल रखते हैं। ऐसा करने से किसी समस्या का हल नहीं निकलता है। तो कोशिश करें कि अगर आपके बीच गलतफहमी पहन गई है, तो सबसे पहले उसे दूर करें।

Also Read: अगर आप भी ऑनलाइन ट्रोलिंग से हैं परेशान, तो ये 5 ट्रिक्स आएंगी आपके काम: Tips to Prevent Trolling

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *