जानें क्या है ब्लीडिंग आई वायरस और क्या हैं इससे बचाव के तरीके?: Bleeding Eye Virus

Spread the love

Bleeding eye virus: जब से कोरोना वायरस सामने आया है, तब से लगातार नए-नए वायरस दस्तक दे रहे हैं। अब, आपने एक नए वायरस का नाम सुना होगा ब्लीडिंग आई आयरस। इसे मारबर्ग वायरस के नाम से जाना जाता है। इश वायरस की वजह से रवांडा में कई लोगों की मौत भी हो चुकी है। कीन्या, कांगो और युगांडा जैसे देशों में इस वायरस ने खौफ फैलाया हुआ है। ऐसा सामने आया है, यह वायरस गर्भवती महिलाओं और ऐसे लोगों को जल्दी गिरफ्त में लेता है, जिनकी इम्यूनिटी कमजोर है।

आइए आपको बताते हैं कि ब्लीडिंग आई वायरस क्या है-

ब्लीडिंग आई वायरस क्या है?

ब्लीडिंग आई वायरस बहुत खतरनाक और संक्रामक है, जिसके लक्षण 20 दिनों तक दिखाई देते हैं। जैसा कि नाम से पता चलता है कि यह वायरस आंखों को नुकसान पहुंचाता है। जो लोग इस वायरस की चपेट में आते हैं, उनकी आंखें लाल नजर आती है। दरअसल, आंखों के सफेद हिस्से पर लालिमा छाने लगती है। वैसे, तो यह वायरस जानलेवा है, लेकिन शुरुआत में इसके सही इलाज से इसे ठीक किया जा सकता है।

ब्लीडिंग आई वायरस के लक्षण

  • चक्कर आने के साथ उल्टी-मतली की समस्या
  • हल्का बुखार, मांसपेशियों में दर्द और डायरिया
  • मसल क्रैंप्स, धुंधला दिखना और सिरदर्द
  • आंखों में जलन और खुजली

ब्लीडिंग आई वायरस से बचने के तरीके

ब्लीडिंग आई वायरस भी कुछ हद तक कोरोना जैसा ही खतरनाक है। ऐसे में इसके लिए एहतियात भी उसी की तरह बरती जानी चाहिए। आइए आपको बताते हैं ब्लीडिंग आई वायरस से बचने के तरीकों के बारे में-

कोरोना वाले प्रोटोकॉल्स करें फॉलो

जैसा कि आप जानते हैं कि कोरोना काल में इस समस्या से बचने के लिए कई तरह के नियमों का पालन किया जाता था। जैसे- पीड़ित लोगों से दूरी बनाए रखनी है, साथ ही ऐसी चीजों का सेवन करना है, जो आपकी इम्यूनिटी बूस्ट करे। यदि आपकी इम्यूनिटी बेहतर होगी, तो आप इस समस्या से बचे रह सकते हैं।

हाथों को करें सैनिटाइज

अगर आप किसी से मिल रहे हैं, जिसे ब्लीडिंग आई वायरस का संक्रमण हुआ है, तो उससे हाथ मिलाने के बाद अपने हाथ सैनिटाइज जरूर करें। अन्यथा आपको भी यह वायरस हो सकता है। इसके अलावा, पीड़ित व्यक्ति यह ध्यान रखें कि हमेशा फेस पर मास्क हो, ताकि अन्य लोगों को आपकी खांसी या छींक के जरिए यह वायरस ना हो जाए।

हेल्दी डाइट लें

जिन लोगों को यह वायरस हो गया है या जिन लोगों में यह वायरस जल्दी फैलने का डर है, वे अच्छी डाइट लें। खाना ऐसा होना चाहिए, जिसमें प्रोटीन और फाइबर के साथ-साथ सभी पोषक तत्व हो, ताकि आपको ताकत मिल सके। इतना ही नहीं, डाइट में गिलोय, पपीते के पत्तों का रस और ऐसी चीजों को शामिल करें, जिनसे इम्यूनिटी मजबूत हो।

Also Read: सर्दियों में हर दिन खायें अमरूद, मिलेंगे ये फ़ायदे: Guava Benefits

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *