Don’t neglect Headache: सिरदर्द एक आम समस्या है, जो अक्सर लोगों को हो जाती है। ज्यादा देर तक फोन देखना, ज्यादा टाइम तक ऑफिस में बिना ब्रेक लिए काम करते रहना, किसी बात को ज्यादा सोचना या फिर किसी चीज को लेकर स्ट्रेस होना, इन सबकी वजह से अक्सर सिरदर्द की शिकायत हो जाती है, जो थोड़ा आराम करने या बाम लगा लेने से दूर हो जाती है।
हालांकि, कई बार लोगों को रोज ही सिरदर्द की समस्या होने लगती है और वे इसे सामान्य सिरदर्द समझकर नजरअंदाज कर देते हैं। हालांकि, ऐसा करना भारी पड़ सकता है, क्योंकि यह किसी गंभीर समस्या का लक्षण हो सकता है।
वैसे तो सिरदर्द के कारणों की एक लंबी लिस्ट हो सकती है। थका देने वाले दिन से लेकर धूप में खड़े रहने तक, माइग्रेन से लेकर तनाव तक, सिरदर्द के कारण अलग-अलग हो सकते हैं। वे सभी सिरदर्द ज्यादा बड़ी समस्या का संकेत नहीं होता है, लेकिन कुछ सिरदर्द ऐसे होते हैं, जिन्हें तुरंत जांच की जरूरत होती है।

लगातार सिरदर्द का होना हो सकता है ब्रेन ट्यूमर का संकेत
सिरदर्द की शिकायत यदि रोजाना और बार-बार हो रही है, तो इस स्थिति में डॉक्टर को दिखाना जरूरी होता है। यह दर्द बेहद खतरनाक भी हो सकता है। दरअसल, बार-बार दर्द तब होता है, तब दिमाग की कोशिकाओं में गांठ बन जाते है, इसे ही ब्रेन ट्यूमर कहते हैं। हालांकि, हर ट्यूमर कैंसर नहीं होता। यदि बिना कैंसर वाला ट्यूमर है, तो उसे ‘लाइट ब्रेन ट्यूमर’ कहते हैं। हालांकि, ब्रेन ट्यूमर के लक्षण बड़ों और बच्चों में अलग-अलग होते हैं। आइए आपको बताते हैं।

ब्रेन ट्यूमर के लक्षण
सुबह सिरदर्द का ज्यादा होना
अगर सुबह उठते ही सिरदर्द सबसे ज्यादा तेज होता है और फिर दिन में धीरे-धीरे कम होने लगता है, तो आप इसको सामान्य नहीं समझें। अगर सिरदर्द होता है तो यह दिनभर बना रहता है, लेकिन अगर सुबह के समय सिरदर्द का ज्यादा होना और फिर धीरे-धीरे कम होना तो यह चिंता का विषय है। एक बार जाँच करवा लें क्योंकि यह ब्रेन ट्यूमर जैसी गंभीर समस्या का संकेत भी हो सकता है।
दृष्टि धुँधली होना
अगर दृष्टि में धुंधलापन आने लगे, कभी दोहरी दृष्टि दिखने लगे तो यह सामान्य बात नहीं है। ऐसे लक्षण आपको गंभीर बीमारी होने का इशारा करते हैं।
जी मिचलाना और उल्टी आना
अगर बार-बार उल्टी हो रही है और साथ में सिरदर्द भी हो रहा है, तो इसे गंभीरता से लें। इस स्थिति में तुरंत डॉक्टर से मिलें और आवश्यक जांच करवाएं।
चिड़चिड़ापन
अगर सिरदर्द के साथ आपको जैसे चिड़चिड़ापन, ध्यान भटकना, या याददाश्त में कमी आना जैसे लक्षण महसूस हों तो आप इन्हें। गंभीरता से लें। ये लक्षण ब्रेन ट्यूमर के संकेत हो सकते हैं। इसके अलावा अगर आपको सूंघने और स्वाद लेने में कमी महसूस होती है तो यह भी सामान्य बात नहीं है।
अगर आपको भी ऐसा कोई लक्षण महसूस होता है, तो तुरंत डॉक्टर से मिलने की आवश्यकता है। दरअसल, कई मामलों में इस तरह के सिरदर्द को अनदेखा करना खतरनाक साबित हो सकता है। ऐसे में हर सिरदर्द को मामूली न समझे और जरा सी शंका हो, तो तुरंत डॉक्टर से मिलें।
Also Read: हार्ट के लिए सुपरफ़ूड हैं ये 6 चीज़ें: Superfoods For Heart