चेहरे को बनाना चाहते हैं बेदाग और निखरा, तो इस्तेमाल करें ये 5 एग व्हाइट फेस मास्क: Egg White Face Mask

Spread the love

Egg White Face Mask: अंडा प्रोटीन का एक बहुत अच्छा सोर्स है, जो हेल्थ के लिए बेहद फायदेमंद होता है। इसके अलावा अंडा स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। इसमें प्रोटीन के साथ-साथ विटामिन और मिनरल्स भी मौजूद होते हैं, जो स्किन को क्लीन करने के साथ-साथ उसे पोषण भी देते हैं। यदि हफ्ते में दो बार एग फेस पैक लगाए जाएं, तो इससे स्किन की डलनेस, टैनिंग और दाग-धब्बे दूर करने में मदद मिलती है और स्किन साफ और ग्लोइंग होती है।

इस आर्टिकल में हम आपको अंडे से बने 5 ऐसे पैक के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपकी स्किन को निखारने के साथ-साथ उसे फ्रेश लुक भी देंगे। तो चलिए जानते हैं कि अंडे से आप कौन-कौन से फेस मास्क बना सकते हैं और इनके क्या-क्या फायदे होते हैं।

एग व्हाइट फेस मास्क

अगर आपको त्वचा की टैनिंग और रूखापन परेशान कर रहा है, तो आप एग व्हाइट फेस मास्क बना सकते हैं। इसके लिए अंडे के एग यॉक और एग व्हाइट को अलग निकाल लें। इसमें से निकले एग व्हाइट को अच्छे से मिक्स कर लें और अपने चेहरे व काली पड़ चुकी गर्दन पर अच्छे से लगाएं। इसे तब तक चेहरे पर लगा रहने दें, जब तक कि यह सूख नहीं जाता। फिर गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। आपको फर्क साफ दिखेगा।

एग व्हाइट और शहद से बना मास्क

शहद स्किन को कोमल और शाइनी बनाने का काम करता है। तो अगर आपका चेहरा अपनी चमक खो रहा है, तो आप एग व्हाइट को शहद के साथ मिलाकर एक पैक तैयार कर सकते हैं। अब इस पैक को स्किन पर बहुत अच्छे से लगाएं और करीब 20 मिनट तक लगा रहने दें और फिर हल्के हाथों से मसाज करें। इसके बाद गुनगुने पानी से धो लें। इससेस्किन इंस्टेंटली कोमल बनती है।

ओटमील एग मास्क

एग को आप ओटमील के साथ भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए ओटमील और एग व्हाइट को अच्छे से मिक्स करके एक पैक तैयार कर लें। अब इस पैक को अपनी स्किन पर अच्छे से अप्लाई करें और करीब 20 मिनट तक लगा रहने दें। फिर इस मास्क को गुनगुने पानी से धो लें।

एग व्हाइट के साथ हल्दी मिलाकर बनाएं मास्क

हल्दी में एंटीबॉयोटिक गुण होने के साथ-साथ एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण भी होते हैं। जो स्किन को सूजन को कम करने का काम करते हैं। हल्दी और एग व्हाइट का मास्क बनाने के लिए एक चम्मच हल्दी और एक पूरे अंडे के व्हाइट पार्ट को अच्छे से मिलाकर एक पैक बना लें। अब इस पैक को पूरे चेहरे और गर्दन पर अच्छे से लगाएं। फिर इस पैक को गुनगुने पानी से धो लें। इससे स्किन की टैनिंग बहुत जल्दी दूर हो जाती है।

एग व्हाइट और ऑलिव ऑयल फेस मास्क

एग व्हाइट और ऑलिव ऑयल के फेस मास्क को तैयार करने के लिए दोनों को अच्छे से मिक्स करें और चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। अब इसे करीब 20 मिनट तक लगा रहने दें। समय पूरा होने पर पैक को गुनगुने पानी से धो लें, आपको बहुत जल्दी असर देखने को मिल जाएगा।

अंडे के फायदे

यदि आप अंडे से बने पैक को चेहरे पर लगाते हैं, तो इसके एक नहीं बल्कि कई फायदे होते हैं। दरअसल, इससे स्किन साफ होने के साथ-कोमल और चमकदार भी बनती है, जानें अन्य फायदे

  • त्वचा को बनाए क्लीन
  • स्किन को करे एक्सफोलिएट
  • स्किन को रिपेयर करने में मददगार
  • कोलेजन क्रॉस-लिंकिंग और लिपिड पेरोक्सीडेशन को रोके
  • प्रीमेच्योर एजिंग से बचाए
  • ऑयल कंट्रोल में मददगार
  • मुंहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया को रोके
  • डेड स्किन सेल्स को करे खत्म

Also Read: स्किन पर चाहिये सबसे अलग ग्लो तो आज से पीना शुरू कर दें आँवला-चुकंदर जूस: Amla-Beetroot Juice For Skin Glow

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *