कहीं आप भी तो नहीं करवाती फिश स्पा, हो सकते हैं ये नुक़सान: Fish Spa

Spread the love

Fish Spa: सजना-संवरना भला किसे पसंद नहीं होता है। हर महिला सुंदर दिखना चाहती है। ऐसे में वह फेशियल से लेकर तमाम वो तरीके अपनाती हैं, जो उन्हें खूबसूरत दिखाएं। लेडीज सिर्फ फेस ही नहीं, बल्कि अपने हाथों और पैरों का भी खूब ख्याल रखती हैं, जिसके लिए वे मेनीक्योर-पेडीक्योर भी करवाती हैं।

इस समय फिश पेडीक्योर काफी प्रचलन में हैं, जो एक प्रकार का फुट ट्रीटमेंट होता है। इसमें मछली पैरों की डेड स्किन को खाती है। यह काफी रिलेक्सिंग हो सकता है, लेकिन क्या आप जानती हैं कि इसके कई नुकसान भी होते हैं।

जी हां, फिश पेडीक्योर पूरी तरह से सुरक्षित नहीं है। फिश स्पा या फिश पेडिक्योर बहुत ज्यादा अनहाइजेनिक माना जाता है, क्योंकि इसके लिए इस्तेमाल की जाने वाली फिश सेम ही होती हैं। ऐसे में अगर मछलियां किसी ऐसी महिला के स्पा के लिए इस्तेमाल की जाती हैं, जिसे कोई गंभीर बीमारी है, तो इससे स्वस्थ महिलाओं को भी मछलियों के द्वारा बीमारी हो सकती है। ऐसे में यह सुनिश्चित करें कि मछलियां और पानी साफ हो।

फिश स्पा कराती हैं तो हो जाएं सावधान

पैरों को सॉफ्ट और साफ रखने के लिए महिलाएं फिश स्पा कराती हैं, लेकिन जानकार कहते हैं कि फिश स्पा पूरी तरह से सेफ नहीं है। आइए आपको बताते हैं, कैसे-

फिश स्पा को इचिथियोथेरेपी भी कहते हैं, जिसमें एक बेसिन में पैरों को रखा जाता है, जिसमें मौजूद मछलियां पैरों की डेड स्किन को खा लेती हैं, जिसकी वजह से पैरों की गंदगी साफ हो जाती है और पैर सॉफ्ट व साफ हो जाते हैं। यह पैरों को काफी शांति देने वाला ट्रीटमेंट हो सकता है, लेकिन चिकित्सकों की मानें तो अगर स्वच्छता का ध्यान न रखा जाए, तो इससे कई समस्याएं हो सकती हैं।

इन समस्याओं का हो सकता है खतरा

बता दें कि फिश स्पा वैसे तो आपके पैरों की थकान को दूर कर काफी सुकून महसूस करवा सकता है, लेकिन साथ ही इससे कई समस्याएं भी हो सकती हैं, जो स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक होती हैं, जैसे-

फिश स्पा कराने से आप सोरायसिस, एक्जिमा समेत एड्स जैसी गंभीर बीमारियों का शिकार हो सकते हैं।
स्किन इन्फेक्शन का खतरा।
स्किन टोन खराब होने का खतरा।
सही तरीके से स्पा ना हो, तो स्किन रफ भी हो सकती है।

फिश स्पा करवाते समय बरतें ये सावधानियां

एक्सपर्ट्स की मानें, तो अगर किसी को फिश स्पा करवाना है, तो हमेशा प्रमाणित और लाइसेंस प्राप्त फिश स्पा सेंटर पर ही जाएं।
जहां जाएं, वहां देखें कि सफा-सफाई का ध्यान रखा जा रहा है या नहीं।
फिश स्पा करवाने से पहले देख लें कि बेसिन में पानी साफ और ताजा हो।
यह भी जान लेना चाहिए कि स्पा में इस्तेमाल होने वाली मछलियां स्वस्थ हों।

Also Read: प्रेगनेंसी में भी ख़ूबसूरती बरकरार रखने के लिए ऐसे करें स्किन केयर: Skin Care in pregnancy

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *