अगर आपने भी अभी तक नहीं लिया है हेल्थ इन्शुरन्स तो आज ही लें, जानें फ़ायदे: Health Insurance Benefits

Spread the love

Health Insurance Benefits: आजकल लोग अपने वर्तमान के साथ-साथ भविष्य को लेकर भी काफी सतर्क रहते हैं। ऐसे में लोग बीमा करवाते हैं, जिसमें हेल्थ इश्योरेंस भी शामिल हैं। यह पिछले कुछ समय से लोगों के बीच काफी पॉपुलर हुआ है, क्योंकि आजकल की खराब लाइफस्टाइल और बिजी शेड्यूल के चलते लोग अपनी सेहत पर पूरी तरह से ध्यान नहीं दे पाते हैं, जिसकी वजह से छोटी-छोटी बीमारी से लेकर बड़ी बीमारी भी हो सकती है। ऐसे में इलाज के खर्चों से बचने के लिए लोग हेल्‍थ इंश्‍योरेंस कराना बेहतर मानते हैं।

आज हम आपको यहां हेल्थ इंश्योरेंस के कुछ फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें जानना हर किसी के लिए मददगार साबित होगा।

हेल्थ इंश्योरेंस के फायदे

हेल्थ इंश्योरेंस के कई फायदे होते हैं, जैसे कि आपको अपने इलाज के खर्च की ज्यादा टेंशन नहीं होती और न ही आपको अपनी बचत के पैसे इलाज पर खर्च करने पड़ते हैं। अगर आपने हेल्थ इंश्योरेंस लिया है, तो आप बिना किसी कर्ज के दबाव में अपना बेहतर इलाज करवा सकते हैं।

अगर आप स्वास्थ्य बीमा करवाते हैं, तो आपको हॉस्पिटल में एडमिट होने का खर्च, सर्जरी, दवाएं, डॉक्टर की फीस जैसी चीजों के लिए पैसे नहीं देने पड़ते। इसके अलावा, आपको टैक्स में भी छूट मिलती है। आइए आपको इनके बारे में विस्तार से बताते हैं।

आर्थिक सुरक्षा- अगर आपने हेल्थ इंश्योरेंस लिया है, तो आपको अपने इलाज के लिए अपने पैसों को खर्च करने जरूरत नहीं होती है, क्योंकि आपका सारा इलाज बीमा कंपनी की तरफ से कराया जाता है। ऐसे में आपको आर्थिक टेंशन नहीं होती।

टैक्स की छूट– हेल्थ इंश्योरेंस लेने का एक फायदा यह है कि इलाज में आपको काफी हद तक टैक्स की छूट मिलती है, जो आपके लिए काफी राहत भरा हो सकता है। दरअसल, हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी के प्रीमियम पर आयकर अधिनियम की धारा 80D के तहत टैक्स की छूट दी जाती है, जो वाकई मददगार है।

टेस्ट व वैक्सीन की सुविधा- हेल्थ इंश्योरेंस आपको अलग-अलग सुविधा प्रदान कर सकते हैं। कई बीमा प्लान्स में आपको टीकाकरण, स्क्रीनिंग और सालाना चेकअप जैसी सर्विस भी मिलती हैं, जो आपको स्वस्थ रखने के लिए उपयोगी होती हैं।

लंबी बीमारियों का इलाज– कई बार बीमारी ऐसी हो जाती है, जो लंबी चलती है। ऐसे में अगर आप बीमा नहीं लेते हैं, तो यह आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है। जबकि बीमा लेने पर ये आपको लंबी बीमारी के इलाज के खर्च से बी बचा सकता है।

Also Read: 40 की हो गई हैं तो ये टेस्ट ज़रूर करवा लें: Tests after 40

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *