HMPV Infection: कोरोना महामारी की तरह ही ह्यूमन मेटान्यूमोवयरस (HMPV) भी चीन के बाद अब भारत में पैर पसाररहा है। कर्नाटक से दो बच्चों के संक्रमित पाए जाने के बाद अब पुडुचेरी से एक बच्चे के संक्रमित होने की खबर सामने आई है। हाल ही में, एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी कि बच्चे का HMPV टेस्ट रिजल्ट पॉजिटिव आया है। इसके साथ ही अब तक पुडुचेरी में तीन बच्चों के इस वायरस से पीड़ित होने की रिपोर्ट है। इससे पहले तीन और पांच साल की उम्र के दो बच्चों में इस वायरस की पुष्टि हुई थी।
इस बारे में निदेशक ने कहा कि पुडुचेरी सरकार ने दो राज्य संचालित अस्पतालों में बुनियादी सुविधाओं को तैयार किया है। बता दें कि यह वायरस बच्चों और बुजुर्गों को अपना शिकार बनाता है। साथ ही वे लोग भी इसकी चपेट में आ सकते हैं, जिनकी इम्यूनिटी कमजोर होती है। ऐसे में बच्चों और बुजुर्गों को इससे बचाव की ज्यादा जरूरत है। यह वायरस भी कोरोना की तरह खांसी और छींक से फैल सकता है। इसलिए बचाव के लिए जरूरी है कि मरीज के साथ-साथ स्वस्थ व्यक्ति भी मास्क लगाकर बाहर निकलनें, साथ ही हाथों को समय-समय पर सैनेटाइज करते रहें।

HMPV वायरस के लक्षण
इस वायरस के लक्षणों की बात करें, तो ये काफी हद तक सामान्य सर्दी या फ्लू जैसे होते हैं। जैसे-सर्दी-खांसी होना, नाक बंद होना, नाक बहना और गले में खराश होना। दरअसल, यह एक श्वसन सिस्टम से जुड़ी है, जो सांस लेने में तकलीफ पैदा कर सकती है। ऐसे में यदि आपको सांस लेने में दिक्कत महसूस होती है, तो इस वायरस के संक्रमण होने का खतरा हो सकता है।
इस वायरस के बारे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दिए गए एक बयान में कहा गया है कि एचएमपीवी कई श्वसन वायरस में से एक है जो सभी उम्र के लोगों में संक्रमण का कारण बन सकता है, खासकर सर्दियों और शुरुआती वसंत के महीनों के दौरान। इसमें कहा गया है, “वायरस का संक्रमण आमतौर पर हल्का और खुद-ब-खुद सीमित होता है और ज़्यादातर लोग अपने आप ठीक हो जाते हैं।” गुजरात की बात करें, तो यह मामला इस साल राज्य में पाया जाने वाला दूसरा ऐसा मामला भी है। राज्य का पहला एचएमपीवी मामला 6 जनवरी को सामने आया था, जब दो महीने का एक बच्चा इस बीमारी से संक्रमित पाया गया था। उसे तब से छुट्टी दे दी गई है।

HMPV जैसे लक्षणों से राहत पाने के उपाय
वैसे तो अभी एचएमपीवी वायरस की कोई वैक्सी इजाद नहीं की गई है, लेकिन इसके जैसे लक्षण दिखें, तो आप कुछ घरेलू नुस्खें आजमा सकते हैं, जिनसे ये तकलीफ कम होने में मदद मिलेगी। इसके अलावा, अगर आप इस वायरस से बचना चाहते हैं, तो ऐसी चीजों का सेवन करें, जिनसे इम्यूनिटी मजबूत होती है। दरअसल, यह वायरस उन्हीं लोगों को शिकार बनाता है, जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो।
ऐसे में आप गिलोय का काढ़ा, अदरक-तुलसी की चाय, मुलेठी का सेवन और हल्दी के पानी का सेवन कर सकते हैं। ये सभी सर्दी-खांसी और गले की खराश को दूर करते हैं। वहीं, अगर आपको नाक बहने और बंद नाक की समस्या है, तो आप गर्म पानी की भाप ले सकतें हैं। इसके अलावा, बाहर निकलने से पहले मास्क जरूर लगाएं।
Also Read: असम भी पहुँचा एचएमपीवी, 10 साल की बच्ची की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी: HMPV cases