HMPV Virus: इस समय भारत में भी ‘ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस‘ यानी एचएमपीवी का खौफ बना हुआ है। दरअसल, अब तक HMPV के कई केस सामने आ चुके हैं। अब, अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) के अधिकारियों ने बताया है कि 80 वर्षीय एक व्यक्ति में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) संक्रमण पाया गया है। भारत में किसी बुजुर्ग में यह वायरस होने का पहला केस है, इससे पहले के सभी केस बच्चों के थे।
बुजुर्गों में HMPV का पहला केस आया सामने
एएमसी द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, “मरीज का फिलहाल एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसका विदेश यात्रा का कोई इतिहास नहीं है।” बयान में कहा गया है कि मरीज को बुधवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और गुरुवार को उसके टेस्ट में एचएमपीवी की पुष्टि हुई। एएमसी ने कहा, “वह व्यक्ति कुछ समय से अस्थमा से पीड़ित था और फिलहाल उसकी हालत स्थिर है।”

बता दें कि एचएमपीवी एक वायरल श्वसन संक्रमण है, जो हवा के साथ खांसने या छींकने से फैल सकता है। इसके लक्षण सामान्य सर्दी-खांसी जैसे होते हैं, लेकिन अगर सांस लेने में तकलीफ और घरघराहट जैसी समस्या है, तो इस वायरस के संक्रमण होने का खतरा हो सकता है। इसके अलावा, इससे सीने में दर्द की तकलीफ भी हो सकती है। बच्चों में इसके लक्षण बिल्कुल निमोनिया जैसे होते हैं। यह वायरस ज्यादातर बच्चों और बुजुर्गों या कम इम्यूनिटी वालों को अपना शिकार बनाता है।
HMPV के लक्षण
- सीने में दर्द
- सर्दी-खांसी
- नाक बहना/बंद नाक
- गले में खराश/घरघराहट
- सांस लेने में तकलीफ
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा था कि एचएमपीवी कई श्वसन वायरस में से एक है जो सभी उम्र के लोगों में संक्रमण का कारण बन सकता है, खासकर सर्दियों और शुरुआती वसंत के महीनों के दौरान। इसमें कहा गया है, “वायरस का संक्रमण आमतौर पर हल्का और खुद-ब-खुद सीमित होता है और ज़्यादातर लोग अपने आप ठीक हो जाते हैं।” गुजरात की बात करें, तो यह मामला इस साल राज्य में पाया जाने वाला दूसरा ऐसा मामला भी है। राज्य का पहला एचएमपीवी मामला 6 जनवरी को सामने आया था, जब दो महीने का एक बच्चा इस बीमारी से संक्रमित पाया गया था। उसे तब से छुट्टी दे दी गई है।

HMPV जैसे लक्षणों से राहत पाने के घरेलू नुस्खें
- तुलसी की चाय का सेवन: तुलसी में एंटीवायरल गुण होते हैं, जिससे ये वायरल बीमारियों को दूर करने में कारगर होती है, साथ ही इम्यूनिटी को भी मजबूत करती है।
- अदरक का रस: अदरक सर्दी-खांसी जैसी समस्याओं को दूर करने में काफी कारगर माना जाता है। ऐसे में आप अदरक को गर्म पानी में पकाकर या चाय में डालकर पी सकते हैं।
- मुलेठी का सेवन: गले में खराश की समस्या है, तो आप मुलेठी का सेवन कर सकते हैं। इससे यह समस्या बहुत जल्दी दूर हो जाती है।
- नाक की मालिश: अगर आपको बंद नाक की वजह से सांस लेने में तकलीफ हो रही है, तो आप तिल के तेल से नाक की मालिश कर सकते हैं, राहत मिलेगी।
- गर्म पानी की भाप लें: गर्म पानी की भाप लेने से बंद नाक की समस्या दूर होती है, क्योंकि इससे जमा हुआ म्यूकस पिघल जाता है और बंद नाक की समस्या से राहत मिलती है।
Also Read: एचएमपीवी से निपटने के लिए काम आ सकते हैं ये 7 घरेलू नुस्ख़े: 7 Home Remedies for HMPV Symptoms