HMPV Virus Precautions: इस समय दुनियाभर में ह्यूमन मेटा न्यूमो वायरस (HMPV) का खतरा मंडरा रहा है। चीन से निकले इस वायरस के भारत में भी कुछ केस मिल चुके हैं। ऐसे में कोरोना महामारी की तरह एचएमपीवी ने भी लोगों को डराकर रख दिया है। बता दें कि यह वायरस बच्चों और बुजुर्गों में तेजी से फैलता है, क्योंकि उनकी इम्यूनिटी पावर कमजोर होती है। चीन के रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र के अनुसार, एचएमपीवी के सामान्य लक्षणों में वही लक्षण होते हैं, जो लोग साधारण सर्दी के कारण अनुभव करते हैं। इसमें खांसी, बुखार, नाक बंद होना और घरघराहट जैसे लक्षण शामिल हैं। हालाँकि, ऑफिस जाने वाले लोगों को भी इस वायरस के संक्रमण का ख़तरा हो सकता है। ऐसे में आप इससे बचने के लिए कुछ ख़ास तरीक़े अपना सकते हैं।
वर्कप्लेस पर एचएमपीवी वायरस से बचाव के उपाय
HMPV भी कोरोना की तरह एक संक्रामक रोग है, जो खांसने और छींकने पर फैलता है। ऐसे में अगर वर्क प्लेस पर इस वायरस से संक्रमित कोई व्यक्ति है, तो जाहिर है कि बाकी लोग भी इसकी चपेट में आ सकते हैं। इसलिए हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनसे आप अपने वर्क प्लेस पर इस वायरस को फैलने से रोक सकते हैं।

लक्षणों के बारे में पता करें
अगर लोग एचएमपीवी वायरस के लक्षणों के बारे में जानते हैं, तो वायरस से जल्द ही बचाव भी संभव है। अगर कर्मचारियों को पता है कि लक्षण क्या हैं, तो वे अपने ऑफिस में वायरस को फैलने से रोकने के लिए समय रहते मेडिकल हेल्प ले सकते हैं।
साफ़-सफ़ाई का रखें ध्यान
अगर वर्क प्लेस पर कर्मचारी एचएमपीवी वायरस के बारे में जागरुक हैं और साफ-सफाई का ध्यान रखते हैं, तो इस वायरस को फैलने से रोका जा सकता है। यदि कर्मचारियों को इसके बारे में नहीं पता है, तो उन्हें इस बारे में शिक्षित करें ताकि कार्यस्थल पर वायरस के प्रसार को कम किया जा सके। हाथों को साफ रखें, जिस जगह को ज्यादा छुआ जाता है उसे साफ रखें और बीमार कर्मचारियों को घर पर रहने के लिए कहें।
एचएमपीवी वायरस श्वसन संबंधी बीमारियों के प्रकोप की रोकथाम
HMPV एक श्वसन संबंधी वायरस है, जो सांस लेने में तकलीफ को बढ़ा सकता है। ऐसे में इसके लक्षणों का पता चलते ही उचित उपाय करें, डॉक्टर्स को दिखाएं और स्वस्थ लोगों से दूर रहें। दरअसल, अभी इस वायरस की कोई वैक्सीन नहीं बनी है। ऐसे में बचाव ही एकमात्र उपाय है।

ऑन-साइट टीकाकरण अभियान
एचएमपीवी के लिए कोई विशिष्ट टीका नहीं है। हालाँकि, श्वसन स्वास्थ्य के लिए जो टीकाकरण किया जाता है, उससे इस सांस लेने में समस्या को दूर किया जा सकता है। इन्फ्लूएंजा और COVID-19 जैसे अन्य टीके कर्मचारियों को किसी भी श्वसन रोग से बचाते हैं। कई ऑफिस फ्लू शॉट या नियमित स्वास्थ्य जांच की सुविधा के साथ ऑन-साइट टीकाकरण अभियान के लिए डॉक्टर्स के साथ मिलकर काम करते हैं।
एचएमपीवी वायरस क्या है?
ह्यूमन मेटा न्यूमो वायरस (एचएमपीवी) की बात करें, तो यह एक श्वसन वायरस में से एक है, जो मुख्य रूप से श्वसन सिस्टम को प्रभावित करता है। इसके साथ ही, यह ब्रोंकाइटिस या निमोनिया जैसी गंभीर श्वसन संबंधी बीमारियों का कारण बन सकता है, विशेष रूप से बहुत छोटे बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर इम्यून सिस्टम वालों में।
Also Read: सर्दियों में क्यों सूजने लगती हैं उँगलियाँ, जानें इससे राहत पाने के उपाय: Fingers Swelling In Winter