Katrina Kaif Skincare Routine: कैटरीना कैफ बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जिन्होंने दशकों से फैंस को अपनी कमाल की खूबसूरती से दीवाना बनाया हुआ है। 40 पार होने के बाद भी कैटरीना की स्किन काफी ग्लोइंग और टोन्ड दिखती है। आलम ये है कि आज भी कैटरीना अपनी सुंदरता से यंग जनरेशन की एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं। हालांकि, शायद ही आप ये जानते होंगे कि एक्ट्रेस अपनी स्किन की काफी केयर करती हैं। वैसे करनी भी चाहिए, क्योंकि एक एक्ट्रेस होने के नाते उन्हें हर रोज न जाने कितनी बार कैमरे का सामना करना पड़ता है, तो स्किनकेयर जरूरी है।
हालांकि, आप ये जानकर हैरान रह जाएंगे कि कैटरीना जितनी बेहतरीन अदाकारा हैं, वह उतनी ही मेहनती भी हैं। वह अपने रूटीन को कभी नहीं छोड़तीं, तभी तो वह हर समय काफी फिट नजर आती हैं। खैर, एक बार उन्होंने अपनी ग्लोइंग स्किन का सीक्रेट शेयर किया था, जो उनकी तरह चमकती त्वचा पाने की इच्छा रखने वाली लाखों लड़कियों के काम आ सकता है। उन्होंने बताया था कि वह अपने दिन की शुरुआत कैसे करती हैं।

जैनें क्या है कैटरीना कैफ की ग्लोइंग स्किन का राज
वीडियो में कैटरीना ने अपने स्किनकेयर रूटीन का खुलासा किया था। उन्होंने बताया था कि अपनी स्किन को चमकदार और हेल्दी बनाए रखने के लिए वह अपने दिन की शुरुआत दो गिलास गर्म पानी से करती हैं। इससे बॉडी डिटॉक्स होती है, जिससे स्किन भी हाईड्रेट होती है। इसके बाद वह अजवाइन का पानी पीती हैं, जो सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद है।
इसके अलावा, वह चेहरे पर मसाज करती हैं, जिसके लिए वह अपने फेवरेट फेस ऑयल का इस्तेमाल करती हैं। यह उनकी दिनचर्या का हिस्सा है। बता दें कि इससे न केवल स्किन में ग्लो आता है, बल्कि त्वचा में कसाव भी आता है, जिससे झुर्रियां और फाइन लाइन्स भी कम होती है। फेशियल मसाज की वजह से स्किन काफी समय तक यंग बनी रहती है, जिस पर बढ़ती उम्र का असर नहीं दिखता। ऐसे में आप भी इसे फॉलो कर सकती हैं।
जब मेकअप नहीं करने का हो मन
एक्ट्रेस हो या कोई आम लड़की, अगर पार्टी या किसी फंक्शन में नहीं जाना है, तो हर कोई बिना मेकअप के ही रहना पसंद करता है। हालांकि, फिर भी स्किन को ग्लोइंग और शाइनिंग कैसे बनाना है, इसके लिए आप कैटरीना की तरह ही इलुमिनेटिंग प्राइमर ड्रॉप्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह स्किन पर शाइन लाने का काम करता है, जिससे स्किन फ्रेश और खिली-खिली नजर आती है। इसे आप आंखों के नीचे, गालों पर और अपनी चिन पर लगा सकती हैं।
ग्लोइंग स्किन के लिए ये टिप्स भी कर सकते हैं फॉलो
अगर आप अपनी त्वचा को चमकदार बनाए रखना चाहती हैं, तो उसके लिए कुछ अन्य टिप्स भी फॉलो कर सकती हैं, जैसे-
- बॉडी को हाइड्रेट रखने के लिए खूब पानी पिएं, जिससे स्किन भी हाईड्रेटेड रहे
- हेल्दी खाना खाएं, ज्यादा गर्म तासीर वाला खाना न खाएं
- ज्यादा मेकअप करने से बचें, क्योंकि यह स्किन के लिए हानिकारक हो सकता है
- एलोवेरा से फेस की मसाज करें
- चंदन, गुलाबजल और मलाई से तैयार किया हुआ पैक लगाएं
Also Read: सर्दियों में मक्खन जैसी मुलायम स्किन के लिए मलाई के साथ इन चीज़ों का करें इस्तेमाल: Skin care