बदलते मौसम में बच्चों को दें इम्युनिटी बूस्टिंग ब्रेकफास्ट: Immunity boosting breakfast

Spread the love

Immunity boosting breakfast: बदलता मौसम बच्चों और बुजुर्गों को ज्यादा प्रभावित करता है, क्योंकि बच्चों और बुजुर्गों की इम्यूनिटी पावर काफी कमजोर होती है। ऐसे में उनकी डाइट ऐसी होनी चाहिए, जिसमें इम्यूनिटी बूस्ट करने वाले फूड्स शामिल हों। दरअसल, हेल्दी डाइट काफी हद तक बीमारियों से बचाने में मददगार होती है। सर्दी का मौसम अपने चरम पर है। ऐसे में बच्चों को जल्दी ठंड लग जाने का खतरा होता है। ऐसे में आप सर्द मौसम में होने वाली सर्दी-खांसी और वायरल बीमारियों से बच्चों को बचाने के लिए उनके ब्रेकफास्ट में ऐसी चीजों को शामिल करें, जो इम्यूनिटी बढ़ाएं।

इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी ही चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इम्यूनिटी बूस्ट करने के लिए जाने जाते हैं। तो आइए आपको बताते हैं।

प्रोटीन से भरपूर ब्रेकफास्ट

Egg is a rich source of Vitamin D, omega 3 and protein

बदलते मौसम में होने वाली बीमारियों से बच्चों को बचाने के लिए आप नाश्ते में प्रोटीन युक्त आहार को शामिल कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें दूध, पनीर और अंडों का सेवन कराएं। इससे बच्चों की कमजोर इम्यूनिटी बूस्ट हो सकती है, जिससे वे वायरल इंफेक्शन से सुरक्षित रह पाएंगे।

Also Read: जानें क्यों सर्दियों में बढ़ते हैं डिप्रेशन के मामले: Winter Depression

हल्दी वाला दूध

हल्दी वाला दूध भी इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए एक अच्छा ऑप्शन होता है। दरअसल, हल्दी में एंटी-सेप्टिक गुण पाए जाते हैं, जो वायरल इंफेक्शन जैसे – सर्दी, खांसी और जुकाम से लड़ने में मदद करता है। वहीं, हल्दी का तासीर भी गर्म होता है, जो शरीर को गर्माहट देने का काम करता है। ऐसे में सर्दी के मौसम में भी बच्चे को सुरक्षित रखने के लिए उसे हल्दी वाला दूध रोज पिलाएं।

Haldi milk boosts immunity

ताजे फल और सब्जियां

Include vegetables and fruits to kids breakfast

नाश्ते में ताजे फल और सब्जियां भी शामिल की जानी चाहिए। दरअसल, बच्चों की डाइट में पोषक तत्वों से भरपूर फल शामिल करने चाहिए, जो इम्यूनिटी को बूस्ट करे, जैसे- सेब, पपीता, केला और अनार। सब्जियों में आप गाजर, पालक, ब्रोकली और बीन्स को शामिल कर सकते हैं।

डेयरी प्रोडक्ट्स

इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए डेयरी प्रोडक्ट्स भी अच्छे होते हैं। ऐसे में आप अपने बच्चों के नाश्ते में दूध, दही, पनीर और छाछ जैसे डेयरी प्रोडक्ट्स शामिल कर सकते हैं। दरअसल, इनमें भरपूर मात्रा में कैल्शियम पाया जाता है, जो हड्डियों को मजबूत रखने में मददगार साबित हो सकता है।

Dairy products provide protein

वायरल इंफेक्शन से बचाने के लिए इन बातों का रखें ध्यान

  • बच्चों को खिलाने से पहले हाथ जरूर धुलवाएं
  • पर्याप्त मात्रा में पिलाएं पानी
  • गर्म कपड़े पहनाएं
  • कुछ भी खिलाने से पहले हांथ धोएं।
  • जहां इंफेक्शन फैलने का डर हो, वहां न जाने दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *