कृति सैनन ने अपने 7-स्टेप स्किनकेयर रूटीन का किया खुलासा, ग्लिसरीन-गुलाब जल का करती हैं इस्तेमाल: Kriti Sanon Skincare Routine

Spread the love

Kriti Sanon Skincare Routine: कृति सैनन बॉलीवुड फिल्ड इंडस्ट्री की खूबसूरत व टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं, जो अपनी शानदार एक्टिंग के जरिए नेशनल अवॉर्ड भी जीत चुकी हैं। अपनी फिल्मों के अलावा, कृति अपनी गजब की हाइट, शानदार फिटनेस और अपने खूबसूरत लुक्स के लिए भी चर्चा में रहती हैं। आपको जानकर शायद हैरानी हो कि कृति की ग्लोइंग स्किन का राज उनका मॉर्निंग स्किनकेयर रूटीन है, जिसका खुलासा उन्होंने अपनी एक हालिया वीडियो में किया है।

वीडियो में अभिनेत्री ने सुबह में अपनाए जाने वाले कुछ स्टेप्स शेयर किए, जो उनकी स्किन को हेल्दी और चमकदार बनाए रखने में मददगार होते हैं। आइए आपको भी उनकी 7-स्टेप स्किन केयर रूटीन के बारे में बताते हैं।

कृति वीडियो में बताती हैं, “मेरी सुबह की स्किनकेयर बहुत ही सिंपल है और मैं इसमें बहुत ज़्यादा समय नहीं लगाती। मैं हर दिन मास्क नहीं लगाती, लेकिन खास दिनों पर जब मुझे लगता है कि मुझे अपनी स्किन को डिटॉक्सीफाई करना है, तो मैं इसका इस्तेमाल करती हूँ।”

स्टेप 1 – फेस को बर्फ से साफ़ करना

कृति सैनन अपने दिन की शुरुआत गुनगुने नींबू पानी से करती हैं। अपना चेहरा धोने और हाथों को साफ करने के बाद वह अपने स्किनकेयर रूटीन को शुरू करती हैं। पहला स्टेप है बर्फ में चेहरे को डुबोना। उन्होंने बर्फ को एक स्किनकेयर प्रोडक्ट बताया, क्योंकि यह एंटी-इंफ़लामेट्री एजेंट की तरह काम करती है और त्वचा में सूजन को खत्म कर, पोर्स से तेल और गंदगी को साफ करती है और स्किन को टाइट करने मदद करती है।

स्टेप 2 – डिटॉक्सीफाइंग मास्क

जब अभिनेत्री मॉर्निंग शिफ्ट में शूटिंग करती हैं, तो वह अपनी त्वचा के लिए डिटॉक्सीफाइंग मास्क आज़माती हैं। जबकि जब उनके पीरियड्स नजदीक होते हैं, तो वह हाइड्रेटिंग मास्क का इस्तेमाल करती हैं।

स्टेप 3 – अंडरआई पैच

इसके बाद कृति अंडरआई पैच लगाती हैं। इसके लिए वह ग्रीन टी और कैफीन अंडरआई मास्क का इस्तेमाल करती हैं। वह पैच को अपने मास्क के ठीक ऊपर लगाती हैं और पैच व मास्क को 15 मिनट तक अपनी स्किन पर लगा रहने देती हैं।

स्टेप 4 – घर का बना टोनर

कृति सैनन अपनी स्किन का काफी ख्याल रखती हैं और एक्ट्रेस होने के नाते ऐसा करना उनके लिए बहुत जरूरी भी है। पैच और मास्क को साफ, मुलायम कपड़े और गुनगुने पानी से हटाने के बाद, कृति अपने चेहरे पर ग्लिसरीन और गुलाब जल से बना होममेड टोनर स्प्रे करती हैं, ताकि वह थोड़ा नम हो जाए। उन्होंने कहा, “जो लोग ग्लिसरीन के बारे में नहीं जानते, उनके लिए यह एक कम आंका जाने वाला प्रोडक्ट है, जो आपकी स्किन को हाइड्रेट करता है, आपकी त्वचा में नमी को बरकरार रखता है। दरअसल, इसमें एंटीसेप्टिक और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं।”

स्टेप 5 – सीरम लगाना

टोनर के बाद वह हाइलूरोनिक एसिड, नियासिनमाइड, असमान स्किन के लिए अल्फा आर्बुटिन, विटामिन सी के लिए काकरू प्लम एक्सट्रैक्ट और अपनी स्किन को हाइड्रेट करने के लिए एलोवेरा एक्सट्रैक्ट सीरम लगाती हैं।

स्टेप 6 – सनस्क्रीन लगाना

कृति ने खुलासा किया कि उन्हें सनस्क्रीन के बाद मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करना पसंद नहीं है, यही वजह है कि वह ऐसी सनस्क्रीन चुनती है, जो उनकी त्वचा को नमी दे सके और सूरज की किरणों से होने वाले नुकसान से बचा सके। उन्होंने कहा, “सनस्क्रीन लगाना बहुत जरूरी होता है। समय से पहले उम्र बढ़ने के 80 से 90 प्रतिशत मामले त्वचा के नुकसान के कारण होते हैं, इसलिए अपना सनस्क्रीन लगाना न भूलें। चाहे आप घर के अंदर हों या बाहर।”

स्टेर 7 – लिप बाम

स्किनकेयर रूटीन लिप केयर के बिना अधूरा है। ऐसे में कृति भी अपने लिप्स को सॉफ्ट और हाइड्रेटिंग बनाए रखने के लिए लिप बाम का इस्तेमाल करती हैं। उन्होंने बताया कि वह इसे हर जगह अपने साथ रखती हैं।

वैसे, कृति सैनन के स्किनकेयर रूटीन से आप भी प्रेरणा ले सकते हैं, क्योंकि इस भागदौड़ भरी जिंदगी में आप अपने लिएइतना वक्त तो निकाल ही सकते हैं।

Also Read: तमन्ना भाटिया की ग्लोइंग स्किन का राज हैं ये होमेमेड फेसमास्क: Tamannaah Bhatia’s skin Secret

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *