अगर आप भी हैं लाँग-डिस्टेंस रिलेशनशिप में तो ग़लतफ़हमियों से बचने के लिए अपनायें ये तरीक़े: Long Distance Relationship

Spread the love

Long Distance Relationship: आजकल लोग अपने करियर के चलते अपने घर-परिवार से दूर रहते हैं। कई बार पार्टनर्स को भी अपने-अपने वर्क कमिटमेंट्स को पूरा करने के लिए एक-दूसरे से दूर रहना पड़ता है। हालांकि, दूर रहना कपल्स के लिए आसान नहीं होता, लेकिन अगर आप करियर पर फोकस करना चाहते हैं, तो कई बार लॉन्ग डिस्टेंस में रहना मजबूरी बन जाता है। वैसे, कहते हैं कि लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप ज्यादा लंबे समय तक नहीं टिक पाते, लेकिन फिर भी कुछ ऐसे तरीके हैं, जिनके जरिए आप अपने रिश्ते को मजबूत बना सकते हैं और गलतफहमियों से बच सकते हैं।

आइए आपको कुछ ऐसे तरीके बताते हैं, जिनके जरिए आप लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को भी कामयाब बना सकते हैं-

एक-दूसरे पर भरोसा बनाए रखें

किसी भी रिश्ते का आधार भरोसा होता है। अगर आपको अपने पार्टनर और खुद पर भरोसा है, तो रिश्ता चाहे कितना भी नया या पुराना क्यों न हो, वह कभी नहीं टूट सकता। लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में भी यही बात लागू होती है, क्योंकि ऐसे रिश्ते में गलतफहमियां बढ़ने के ज्यादा चांस होते हैं। ऐसे में एक-दूसरे पर भरोसा बनाए रखें।

गलतफहमियों को न बढ़ने दें

कई बार कुछ चीजों को लेकर पार्टनर्स के बीच गलतफहमियां बढ़ सकती हैं, जिनकी वजह से आपका रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच सकता है। ऐसे में आप कोशिश करें कि अगर आपको किसी चीज को लेकर कोई गलतफहमी हो गई है, तो उसे समय पर दूर करें, ताकि रिश्ते में कोई खटास न आए।

पार्टनर को बताए अपनी उम्मीद

कई बार क्या होता है कि पार्टनर अपनी किसी भी उम्मीद पर अपने साथी की प्रतिक्रिया के बारे में सोचकर उसे जाहिर करने से डर जाते हैं, जो बिल्कुल गलत है। अगर आप अपनी उम्मीदों को पार्टनर से नहीं बताएंगे, तो शायद वो आपकी मदद कर दे। ऐसे में अगर आप लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं, तो अपनी इच्छाओं, उम्मीदों पर अपने पार्टनर से खुलकर बात करें।

एक-दूसरे के लिए समय निकालें

कई बार क्या होता है कि हम अपने काम में इतने बिजी हो जाते हैं कि खुद के लिए भी वक्त नहीं निकाल पाते हैं। ऐसे में पार्टनर के लिए वक्त निकालना मुश्किल होता है। हालांकि, एक रिश्ते में आपको एक्टिव होना पड़ता है और इसे बनाए रखने के लिए पार्टनर को समय भी देना होता है। ऐसे में आप चाहे जितने भी बिजी हों, लेकिन पार्टनर के लिए वक्त जरूर निकाले, इससे रिश्ता मजबूत होगा।

छोटे-छोटे मौके को सेलिब्रेट करें

एक-दूसरे से दूर रहने वाले पार्टनर्स के लिए एस-दूसरे के साथ को सेलिब्रेट करना थोड़ा मुश्किल होता है। ऐसे में आपके रिश्ते की गर्मजोशी खत्म हो सकती है या फीकी पड़ सकती है। ऐसे में आप अपने रिश्ते में गर्माहट और प्यार को बनाए रखने के लिए एक-दूसरे को स्पेशल फील कराने का कोई मौका न छोड़ें और हर छोटे-छोट मौके को सेलिब्रेट करें।

आप चैटिंग और वीडियोज के जरिए भी अपने पार्टनर के लिए अपने प्यार को बयां कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *