Mask For Frizzy Hair: सर्दियों के मौसम में बाल रफ और फ्रिजी हो सकते हैं, जो बेजान होकर टूटने लगते हैं। ऐसे में इस सर्द मौसम में बालों को एक्स्ट्रा केयर की जरूरत होती है। दरअसल, ठंड में पानी कम पिया जाता है, जिसकी वजह से बाल भी अपनी नमी खोने लगते हैं। इससे बालों का रफ होना, रूसी होना, दोमुंहे बालों का होना और बाल झड़ने जैसी समस्या होने लगती है।
इसलिए यहां हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनसे ठंड में भी आपके बाल हेल्दी और शाइनी बने रहेंगे।
नारियल तेल और शहद का मास्क
बालों को शाइनी और सॉफ्ट बनाने के लिए आप नारियल तेल और शहद का मास्क लगा सकते हैं। दरअसल, नारियल के तेल में फैटी एसिड की भरपूर मात्रा होती है, जो बालों के लिए काफी अच्छा होता है। इसके लिए आप बराबर मात्रा में शहद और नारियल तेल मिलाएं और फिर आधे घंटे तक बालों पर लगाए रखें। इससे बाल सॉफ्ट और शाइनी हो जाएंगे।

केला और दही का मास्क
बालों को नेचुरली सॉफ्ट बनाने के लिए आप केला और दही का मास्क भी बालों पर लगा सकते हैं। दरअसल, केला बालों को पोषण देता है और बीच में से टूटे हुए बालों की समस्या दूर करता है। वहीं, दही स्कैल्प को हेल्दी रखती है, जिससे बालों का टूटना भी कम हो जाती है। इसके लिए केला और दही को बराबर मात्रा में मिलाकर 20-30 मिनट के लिए बालों पर लगाएं और फिर अच्छे से धो लें। इससे बालों में नेचुरली शाइन और सॉफ्टनेस आती है।

ऑलिव ऑयल और एलोवेरा हेयर मास्क
अगर आप अपने फ्रिजी और ड्राई बालों को सिल्की बनाना चाहती हैं, तो इसके लिए एलोवेरा और ऑलिव ऑयल का मास्क भी लगा सकती हैं। ये बालों की समस्या को बहुत जल्द दूर करते हैं। बालों का झड़ना हो या फिर रफ होना, आप इस मास्क का प्रयोग कर सकती हैं।

इसके लिए 2 चम्मच एलोवेरा जेल में कुछ बूंदे ऑलिव ऑयल की मिलाएं और इसे बालों पर अच्छे से लगाएं। फिर 30 मिनट बाद धो लें। आपको पहली बार से ही फर्क साफ दिखने लगेगा।
Also Read: इस शुगर जेल से फिर से उगाए जा सकते हैं बाल: Sugar gel for hair loss