जानें युवाओं की क्यों बढ़ रही नैनोशिप डेटिंग में दिलचस्पी: Nenoship Dating

Spread the love

Nenoship Dating: ज्यादातर वर्किंग लोग आजकल अपने परिवार से दूर दूसरे शहरों में रहते हैं। अगर जीवन में दोस्त भी न हो, तो अकेलापन काफी बढ़ जाता है। ऐसे में अगर इस अकेलेपन को बांटने वाला कोई साथी मिल जाए, तो इससे अच्छा भला और क्या हो सकता है। पिछले कुछ सालों से डेटिंग और डेटिंग के तरीकों में भी काफी बदलाव आया है। इस समय डेटिंग के मामले में एक नया टर्म सामने आया है, जिसे नैनोशिप कहा जाता है। नैनोशिप डेटिंग में आजकल युवाओं की काफी दिलचस्पी बढ़ रही है।

इस आर्टिकल में हम आपको यही बताएंगे कि आखिर नैनोशिप डेटिंग क्या है और क्यों यंगस्टर्स इसकी तरफ आकर्षित हो रहे हैं। चलिए जानते हैं इसके बारे में-

क्‍या है नैनोशिप

ये तो आप जानते ही होंगे कि डेटिंग ऐप्स हर साल अपनी एक रिपोर्ट जारी करते हैं, जिसे ‘ईयर इन स्‍वाइप’ के नाम से जाना जाता है। इसमें डेटिंग के तरीकों और बदलाव के बारे में बताया जाता है। इस बार नैनोशिप का बोलबाला है। इसका मतलब यह होता है कि आप छोटी-छोटी चीजों में खुशियां तलाशते हैं, जो आपकी लाइफ को जॉय से भर देती हैं। उदाहरण के लिए-यदि आपको कोई लड़का या लड़की ट्रेवल के दौरान मिलते हैं और आपका आई कॉन्‍टेक्‍ट होता है। आप फिर एक-दूसरे की तरफ देखकर मुस्कुराते हैं, तो यह छोटी खुशी ही नैनोशिप है। भले ही आप उस इंसान से दोबारा न मिलें, लेकिन सफर की ये छोटी सी याद आपको हमेशा रह जाती है।

नैनोशिप में क्यों बढ़ रही है यंगस्टर्स की दिलचस्पी

लोगों के बीच नैनोशिप काफी पॉपुलर हो रहा है। दरअसल, जो लोग अकेलेपन में अपना समय गुजारते हैं उनके लिए ये छोटी-छोटी खुशियां ही मायने रखती है। छोटी मुलाकात उन्हें खुश कर जाती है। इसे लोग हेल्दी रिलेशनशिप का नाम दे रहे हैं। हालांकि, नैनोशिप वाले रिश्ते लंबे भी चल सकते हैं, लेकिन इस तरह के रिश्ते के लंबे टिकने की कोई गारंटी नहीं है।

नैनोशिप के फायदे

अकेलेपन में किसी के साथ का एहसास

अपनी बिजी लाइफ और परिवार से दूर रहने वाले लोगों को अगर अकेलेपन में कोई साथी मिल जाए, तो यह एहसास ही कुछ और होता है। हालांकि, लंबे रिश्तों में आने से लोग थोड़ा हिचकते हैं। इसलिए वह लॉन्‍ग रिलेशनशिप की बजाय नैनो रिलेशनशिप को अपनाना अधिक पसंद करने लगे हैं। पल भर के लिए ही सही, लेकिन नैनोशिप उन्‍हें खुशियां दे सकती है।

इमोशनल कनेक्‍शन
आजकल लोग रिश्‍ते में वन टाइम रिलेशनशिप को पसंद कर रहे हैं, क्योंकि रिश्ते की सीरियसनेस, लॉयल्टी और एक-दूसरे को कमिटमेंट करने का डर लोगों को सीरियस रिलेशन । नैनोशिप उसमें से ही एक है।

जीवनभर की खुशी
कभी-कभी आप एक बार जिस व्यक्ति से मिलते हैं, वह व्यक्ति आपको जीवनभर याद रह जाता है। यह एहसास ही होता है, जो कई बार स्ट्रेस वाली स्थिति में भी आपको खुश कर जाता है। तो नैनोशिप इस मामले में काफी अच्छा है।

इंस्टेंट हैप्पीनेस

नैनों डेटिंग से आपको तुरंत कुछ समय के लिए ऐसी ख़ुशी मिलती है जिससे आपके हैप्पी हॉर्मोन रिलीज़ होते हैं। इस तरह से यह डेटिंग टाइप सेहत के लिए भी बहुत फ़ायदेमंद है।

Also Read: आपकी इन आदतों से बिगड़ सकता है पार्टनर के साथ रिश्ता: Relationship Tips

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *