बच्चा आपको अवॉइड करता है, तो ये पेरेंटिंग टिप्स हैं आपके लिए, मजबूत होगी बॉन्डिंग: Parenting Tips

Spread the love

Parenting Tips: आजकल के बच्चों को संभालना वाकई आसान नहीं है। जैसे-जैसे टाइम बदल रहा है, वैसे-वैसे रिश्तों में भी बदलाव देखने को मिल रहे हैं। दरअसल, आजकल ज्यादातर पैरेंट्स वर्किंग होते हैं, ऐसे में वे बच्चों को समय नहीं दे पाते। इस वजह से बच्चों और पैरेंट्स के बीच कुछ दूरियां आ जाती हैं। इससे न केवल बच्चे उद्दंड हो जाते हैं, बल्कि माता-पिता की सुनने से भी इंकार कर देते हैं। यह स्थिति पैरेंट्स के लिए काफी मुश्किल हो जाती है, क्योंकि एक बार यदि बच्चे माता-पिता की सुनना बंद कर दें, तो फिर भविष्य में वे अपने अच्छे और बुरे में भी उनकी एक नहीं सुनते।

दरअसल, बच्चों की परवरिश बेहतर तरीके से की जाए, इसके लिए पैरेंट्स को बहुत एफर्ट्स लगाने पड़ते हैं। आइए आपको कुछ तरीके बताते हैं, जिनसे आप अपने बच्चों की परवरिश बेहतर तरीके से कर पाएंगे और वे आपकी सुनेंगे भी। तो आइए जानते हैं-

बच्चे की बात ध्यान से सुनें

बच्चे मन से बहुत चंचल होते हैं। ऐसे में वे हर छोटी चीज के लिए काफी एक्साइटेड हो जाते हैं और जो सवाल उनके मन में आते हैं, पूछ लेते हैं। साथ ही उनके साथ जो नई घटना होती है, उसे बताने के लिए भी काफी उत्सुक होते हैं। हालांकि, पैरेंट्स बच्चों की बात को बचकानी समझकर इग्नोर कर देते हैं। इससे बच्चे को बुरा महसूस होता है। इसके बाद वे कुछ भी बताने से कतराने लगते हैं, जो पैरेंट्स के लिए एक निराशा होती है। ऐसे में बच्चे की छोटी से छोटी बातों को ध्यान से सुनें।

बच्चों को प्यार से समझाएं

कई बार बच्चों को जब कोई बात समझाई जाती है, तो वे कई सवाल पूछने शुरू कर देते हैं। ऐसे में पैरेंट्स गुस्सा हो जाते हैं, जो सही नहीं होता है। ऐसे में अगर बच्चो को कुछ भी समझाना है,तो प्यार से समझाएं। कहानियों का उदाहरण भी दे सकते हैं, क्योंकि बच्चे कहानियों पर ज्यादा विश्वास करते हैं।

बच्चों से बातचीत अवश्य करें

बच्चों के मानसिक विकास के लिए यह जरूरी है कि उनके साथ बात की जाए। जब बच्चों से बातचीत नहीं की जाती है, तो वे अकेला महसूस करने लगते हैं। यह उनके दिमाग पर बुरा असर डालता है। ऐसे में कोशिश करें कि जब भी आप फ्री हों, बच्चों के साथ खुलकर बात करें और उनके साथ गेम्स भी खेलें।

बच्चों के साथ समय बिताना है जरूरी

अगर आप चाहते हैं कि आपके और बच्चों के बीच दूरियां न आए, तो इसके लिए बच्चों के साथ समय बिताना जरूरी है। अगर आप अपनी वर्क लाइफ में बिजी रहते हैं, तो दिन में एक समय ऐसा निर्धारित करें, जिसे पूरी तरह से बच्चे के साथ बिताएं। साथ ही वीकेंड पर बच्चे के साथ बाहर घूमना सुनिश्चित करें। इस समय मोबाइल फ़ोन को बिलकुल बंद कर दें। ये सब चीजें आपके और बच्चे के रिश्ते को और मजबूत बनाएंगी।

बच्चों को दोस्त बनकर नहीं, पैरेंट्स बनकर समझाएं

अक्सर लोग कहते हैं कि बच्चों को समझाने के लिए उनका दोस्त बनना जरूरी है। पर ऐसा जरूरी नहीं है, क्योंकि यदि आप बच्चों के दोस्त बन जाते हैं, तो फिर वे आपके साथ वैसा ही व्यवहार करते हैं और आपकी बातों को मानने से भी इनकार कर सकते हैं। इसलिए बच्चों के साथ खेलें, उनके साथ समय बिताएं, लेकिन पैरेंट्स की तरह ही बिहेव करें, कहाँ प्यार की और कहाँ सख़्ती की ज़रूरत है इसको ख़ुद तय करें।

तो अगर आप भी अपने बच्चों के साथ अच्छा समय बिताना चाहते हैं और उनकी अच्छी परवरिश करना चाहते हैं, तो इन उपायों को अपना सकते है।

Also Read: फिजिकली एक्टिव न रहने वाले बच्चे हो सकते हैं डिप्रेशन का शिकार: Physical Inactivity May Lead To Depression In kids

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *