Relationship Tips: पति-पत्नी का रिश्ता बहुत ही खास होता है। वैसे, तो जीने के लिए हर एक रिश्ता बहुत जरूरी होता है, लेकिन पति-पत्नी का रिश्ता ऐसा होता है, जो जन्म-जन्मांतर का होता है। इस रिश्ते में अगर भरोसा और प्यार हो, तो जिंदगी बड़ी आसान लगती है। साथ ही हर परेशानी बहुत छोटी लगती है। हालांकि, कई बार रिश्ते में खटास भी आ जाती है, जो जिंदगी को नर्क भी बना सकती है। इसकी वजह पार्टनर्स की खराब आदतें भी होती हैं। कई बार छोटी-छोटी बातें भी रिश्ते को बर्बाद कर देती हैं।
इस आर्टिकल में हम उन आदतों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पति-पत्नी के रिश्ते को बर्बाद कर देती हैं-
ज्यादा उम्मीदें न रखें
किसी से भी ज्यादा उम्मीदें रखने का मतलब खुद को तकलीफ देना है। रिश्ते में भी कुछ ऐसा ही होता है। अगर आप किसी रिश्ते में भी ज्यादा उम्मीदें रखते हैं, तो ये भी आपके रिश्ते को खराब कर सकता है। दरअसल, अगर आपका पार्टनर आपकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरता, तो इससे रिश्ते में दरार आने लगती है। तो अगर रिश्ता बनाए रखना है, तो बेहतर होगा कि पार्टनर को वैसे ही एक्सेप्ट करें, जैसा वह होगा, तो आप ज्यादा खुश रहेंगे।

पार्टनर को समय न देना
हर रिश्ता वक्त मांगता है। अगर आप अपने लोगों को या परिवार को वक्त नहीं देते हैं, तो यह रिश्ते को टूटने की कगार पर ले जाता है। ऐसा ही पति-पत्नी का रिश्ता भी होता है। अगर आप अपने पार्टनर को समय नहीं देते हैं, तो इससे आपका रिश्ते के प्रति लगाव कम हो सकता है। ऐसे में आप अपने पार्टनर को समय जरूर दें। उसे स्पेशल फील कराएं। आप चाहें तो घर में ही कैंडल लाइट डिनर कर सकते हैं। इससे आप एक-दूसरे के करीब भी आएंगे।
गुस्से पर करें कंट्रोल
गुस्सा किसी भी रिश्ते को खत्म कर सकता है। ऐसे में अपने गुस्से पर कंट्रोल करें, क्योंकि जब इंसान गुस्से में होता है, उसे पता नहीं होता है कि वह क्या बोल रहा है। ऐसे में अगर मुंह से कोई कड़वी बात निकल जाए, तो आपका रिश्ता बर्बाद हो सकता है। तो अगर अपने रिश्ते को बनाए रखना है, तो गुस्से पर कंट्रोल करना सीखें।
रोमांस में कमी
पति-पत्नी का रिश्ता रोमांस से भरपूर होना चाहिए। अगर आपके रिश्ते में रोमांस नहीं है, तो हो सकता है कि आपका पार्टनर आपसे दूर होता चला जाए। इशसे पार्टनर चिड़चिड़ेपन का शिकार होने लगता है। इसलिए रिश्ते में रोमांस जगाए रखे और मौका मिले तो एक-दूसरे को स्पेशल फील कराने का मौका न छोड़ें।

एक-दूसरे से बातें छिपाना
कई बार जब पार्टनर्स एक-दूसरे से बातें छिपाने लगते हैं या झूठ बोलने लगते हैं, तो यह रिश्ते को खत्म करने का काम करता है। ऐसे में कोशिश करें कि जो भी बात है, खुलकर अपने पार्टनर के साथ शेयर करें, इससे आपका विश्वास बना रहेगा, साथ ही रिश्ता और मजबूत होगा।
Also Read: कहीं आप भी तो नहीं हैं सेक्स स्ट्रेस के शिकार?: Sex Stress