Room Heater Disadvantages: सर्दियों के ज्यादा बढ़ जाने पर लोग अक्सर रूम को गर्म रखने के लिए हीटर का इस्तेमाल करते हैं। इससे सर्दियों में कड़ाके की ठंड से बेहद राहत महसूस होती है। अगर हीटर का इस्तेमाल न किया जाए, तो शीतलहर के दौरान बाहर ही नहीं, कमरे के अंदर भी आप कांपने लगते हैं। हालांकि, हीटर आपको ठंड से तो राहत दिला सकता है, लेकिन इसके कुछ नुकसान भी होते हैं। जी हां, हीटर के लगातार इस्तेमाल के कुछ नुकसान हैं, जैसे- आखों में जलन, स्किन का ड्राई होना और एलर्जी होना।
आइए इस आर्टिकल में हम आपको बताते हैं कि रूम हीटर के इस्तेमाल से क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं। चलिए जानते हैं-
आंखों में जलन
अगर आप सर्दियों में लगातार हीटर का इस्तेमाल करते हैं, तो रूम की हवा ड्राई हो सकती है। इससे आपको अपनी आंखों में भी ड्राईनेस की समस्या हो सकती है। इसकी वजह से आंखों में जलन और खुजली भी हो सकती है। इन सब समस्याओं की वजह से आंखों में आंसू भी आने लगते हैं, जिसकी वजह से इरिटेशन ज्यादा बढ़ सकती है।

ड्राई स्किन
सर्दियों में पर्याप्त मात्रा में पानी न पीने की वजह से स्किन की नमी खो जाती है, जिसकी वजह से स्किन ड्राई होने लगती है। वहीं, जब आप कमरे को गर्म रखने के लिए हीटर का इस्तेमाल करते हैं, तो इससे स्किन और रूखी हो सकती है। हीटर के लगातार इस्तेमाल से त्वचा खुरदुरी हो सकती है। इसके अलावा, आपको स्किन पर खुजली और रेडनेस की भी समस्या महसूस हो सकती है।
अस्थमा और ब्रॉनकाइटिस के मरीजों के लिए हानिकारक
रूम हीटर उन लोगों के लिए और ज्यादा खतरनाक हो सकता है, जो अस्थमा और ब्रॉनकाइटिस के मरीज हैं। दरअसल, रूम हीटर के इस्तेमाल से वातावरण में मौजूद डस्ट और एलर्जी वाले जर्म्स शरीर में घुर सकते हैं, जिसकी वजह से आपको एलर्जी हो सकती है, जो हानिकारक हो सकती है।

इन बातों का रखें ख्याल
अगर आप सर्दियों में रूम हीटर का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। इसका आप पर कुछ गलत असर न पड़े, इसके लिए आप अपने कमरे के वेंटिलेशन का ध्यान रखें, ताकि हीटर से निकलने वाली खतरनाक गैस कमरे से बाहर निकल सके।
इसके अलावा, बच्चों और अपने पेट्स को हीटर के पास न जाने दें, नहीं तो ये जानलेवा हो सकता है। वहीं, हीटर में गंदगी जमा न हो, इसके लिए इसकी नियमित रूप से सफाई करना भी जरूरी है और एक बात का ध्यान रखें कि इसे रात को ज्यादा देर तक चला न छोड़ें।
Also Read: सर्दियों में मक्खन जैसी मुलायम स्किन के लिए मलाई के साथ इन चीज़ों का करें इस्तेमाल: Skin care