Sex in pregnancy: प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाएं अक्सर सेक्स को लेकर थोड़ी संकोच में रहती हैं, क्योंकि उन्हें गर्भपात होने या किसी परेशानी होने का खतरा होता है। हालांकि, इस पर हर किसी की अलग-अलग राय होती है। कुछ लोगों का मानना होता है कि प्रेग्नेंसी के दौरान सेक्स करने से परेशानी हो सकती है, वहीं कुछ इससे इनकार करते हैं। वहीं, डॉक्टर्स की मानें, तो अगर प्रेग्नेंसी मुश्किल है या फिर प्री-मैच्योर बर्थ होने का खतरा है, तो फिर प्रेग्नेंसी में सेक्स से बचना चाहिए। वहीं, पहले तीन महीने और आखिरी तीन महीने भी सेक्स से बचना चाहिए। ये हानिकारक हो सकता है, जबकि बीच के तीन महीने सेफ होते हैं।
पहली तिमाही में न करें सेक्स
दरअसल, पहले तीन महीने में बच्चे के अंग विकसित होते हैं। ऐसे में अगर जरा सी भी गलती हो, महिला सेक्सुअली एक्टिव हो, तो इससे गर्भपात होने का खतरा रहता है। इसलिए ऐसी किसी भी स्थिति से बचें और हो सके, तो पहले तीन महीनों में इंटीमेट होने से बचें। डॉक्टर्स की मानें, तो प्रेग्नेंसी की पहली तिमाही में पार्टनर के साथ इंटीमेट होने से बचना चाहिए, क्योंकि यह बच्चे के विकास का समय होता है। यही वह समय होता है, जब महिला की नाल गर्भाशय के ऊपरी भाग के विरुद्ध प्रत्यारोपित होती है। ऐसे समय अगर आप सेक्स करती हैं, तो इससे नाल को नुकसान हो सकता है, जिससे बच्चे का जीवन खतरे में पड़ सकता है। इसका नतीजा गर्भपात हो सकता है।

प्रेगनेंसी के आखिरी महीने में भी सेक्स से बचें
तीसरी तिमाही महिला और गर्भ में पल रहे बच्चे के लिए काफी काफी अहम होती है। ऐसे में सेक्स करना काफी खतरनाक साबित हो सकता है। ऐसा करने से महिला को लेबर पेन समय से पहले महसूस हो सकता है, जो प्री-मैच्योर बर्थ का कारण भी बन सकता है।
वुमन-ऑन-टॉप (डब्लूओटी) है बेस्ट
प्रेग्नेंसी में अगर आप इंटीमेट होने के बारे में सोच रही हैं, तो वुमन-ऑन-टॉप पोजिशन बेस्ट होती है, क्योंकि इसमें महिला को कंट्रोल मिलता है, साथ ही महिला का पेट भी बचा रहा है, उस पर दबाव नहीं पड़ता जो महिला और बच्चे के लिए सेफ होता है। इसके अलावा, आप साइड-लाइंग अवस्था भी ट्राई कर सकते हैं।

इसके अलावा, अगर महिला को दर्द, ब्लीडिंग और पानी का डिस्चार्ज हो तो सेक्स से बचना चाहिए। वहीं, अगर महिला को मन नहीं है, तो जबरदस्ती इंटीमेट न हो। पार्टनर की भावनाओं को सम्मान करते हुए अपनी इच्छा भी बेझिझक सामने रखनी चाहिए।
Also Read: कहीं आप भी तो नहीं हैं सेक्स स्ट्रेस के शिकार?: Sex Stress