Skin care: सर्दियों के मौसम में पानी कम पिया जाता है, जिसकी वजह से बॉडी में पानी की कमी हो जाती है और इसी के चलते स्किन भी अपनी नमी खो देती है और ड्राई हो जाती है। ऐसे में स्किन के ड्राई होने या फटने से काफी दिक्कत होती है। ऐसे में आप बाजार में उपलब्ध अच्छी क्वालिटी के मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, कुछ घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करके भी आप स्किन ड्राईनेस की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। इनमें सबसे बेस्ट होती है मलाई, जिसे आप कुछ चीजों में मिक्स करके लगाने से चमकदार स्किन पा सकते हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको यही बताने जा रहे हैं कि आप मलाई को किन चीजों में मिक्स करके स्किन पर लगा सकते हैं, जिससे ड्राई स्किन की समस्या दूर हो सके और दाग-धब्बे व टैनिक दूर कर स्किन में चमक लाई जा सके। तो चलिए जानते हैं-
मलाई और हल्दी
दमकती स्किन पाने के लिए आप मलाई को हल्दी में मिलाकर लगा सकते हैं। इससे त्वचा का सांवलापन दूर होगा और दाग-धब्बे भी दूर होंगे। हल्दी में एंटी-बायोटिक और एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो स्किन को हेल्दी और यंग बनाने का काम करते हैं। इसके लिए आप दो चम्मच दूध की मलाई में एक चुटकी हल्दी डालकर एक मिस्कचर तैयार कर लें। अब इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और पांच मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें। इसके बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें, आपको फर्क साफ दिखाई देगा।

मलाई और शहद
शहद भी सॉफ्ट स्किन पाने के लिए एक अच्छा ऑप्शन है। अगर आप त्वचा को हाइड्रेट करना चाहते हैं, तो मलाई के साथ शहद को मिलाकर लगा सकते हैं। इसे मलाई और शहद के साथ लगाने से स्किन को नमी मिलती है और डेड स्किन भी निकल जाती है। इसके लिए आप एक चम्मच मलाई में एक चम्मच शहद मिलाएं। इस मिश्रण को अच्छे से मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 10 से 15 मिनट तक लगा रहने दें। इसके बाद हल्के हाथों से मसाज करते हुए फेस को गुनगुने पानी से धो लें। आपको यकीनन फूल सी कोमल त्वचा का एहसास होगा।

मलाई और बेसन
मलाई और बेसन भी त्वचा की खूबसूरती बढ़ाने के लिए काफी इस्तेमाल किया जाता है। अगर आपको स्किन ड्राईनेस की समस्या का सामना करना पड़ रहा है, तो आप एक चम्मच मलाई में एक चम्मच बेसन मिलाकर मिश्रण बना लें। अब इस पेस्ट को फेस के साथ-साथ टैनिंग गर्दन पर भी लगाएं, क्योंकि यह स्किन की टैनिंग हटाने में कारगर होता है। इस पेस्ट को स्किन पर तब तक लगा रहने दें, जब तक कि ये सूख न जाए। इसके बाद स्किन को गुनगुने पानी से धो लें। आपको फर्क साफ दिखेगा।

Also Read: घी-कॉफी से करें दिन की शुरुआत, मिलेंगे ढेर सारे फायदे: Ghee Coffee Benefits