सोनम कपूर की ग्लोइंग स्किन और चमकदार बालों का राज है ये चीज़ें: Sonam Kapoor Skincare Secrets

Spread the love

Sonam Kapoor Skincare Secrets: सोनम कपूर बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं, जो एक फैशन आइकन मानी जाती हैं। हालांकि, न सिर्फ उनका ड्रेसिंग सेंस बल्कि उनकी स्किनकेयर और हेयर गेम भी उतनी ही प्रभावशाली हैं। 39 वर्षीय एक्ट्रेस नेचुरल स्किनकेयर को फॉलो करती हैं। उन्होंने कई मौकों पर बताया है कि उनकी बेदाग त्वचा और हेल्दी बालों का राज नेचुरली होम रेमेडीज हैं। उन्होंने यह भी बताया है कि वह अपनी स्किन को चमकदार बनाए रखने के लिए वह अपनी रूटीन में घर के बने पदार्थों और नेचुरल उपाय करती हैं।

सोनम कपूर की स्किनकेयर सीक्रेट

2023 में जब सोनम कपूर ने एक फैशन शो में डिजाइनर अभिनव मिश्रा के लिए रैंप वॉक किया था, तो उन्होंने अपनी स्किनकेयर और हेयरकेयर रूटीन के बारे में खुलकर बात की थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि वह उबटन और नारियल तेल जैसे घरेलू तरीके अपनाती हैं। उन्होंने कहा था, “मैं उबटन लगाती हूँ…मैं गुलाब जल लगाती हूँ। मैं अपने बालों के लिए बादाम और नारियल तेल का इस्तेमाल करती हूँ। मैं अपनी त्वचा के लिए हर वह चीज़ इस्तेमाल करती हूँ जो मैं सोच सकती हूँ। मुझे अपनी त्वचा की देखभाल करना पसंद है। लेकिन भारतीय लड़कियों के लिए सबसे ज़रूरी चीज़ है ढेर सारा सनस्क्रीन लगाना।”

इससे पहले, सोनम कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें उन्होंने अपने घरेलू स्किनकेयर उपायों के बारे में खुलासा किया था। कैप्शन में उन्होंने लिखा था, “जिन दिनों मैं अपनी स्किन को पैंपर करना चाहती हूँ और बाहर निकलने का मूड नहीं होता, मैं सब कुछ अपने आप करती हूं। बिना किसी झंझट के और हाइड्रेटिंग फेस मास्क बनाने का मेरा राज अब आपके साथ शेयर कर रही हूं, जिस आप भी अपना सकते हैं। अब समय आ गया है कि आप मुझे कुछ DIY मास्क की रेसिपी बताएँ, जिन्हें आप आजमाना पसंद करती हैं!”

स्किन को चमकदार बनाने के लिए ऐसे बनाएं सोनम कपूर का फेस मास्क

सोनम ने एक क्लासिक स्किनकेयर उपाय भी शेयर किया, जिसे कई भारतीय महिलाएँ प्राकृतिक सुनहरा निखार पाने के लिए आजमाती हैं। यह मास्क बेसन, चंदन पाउडर, गुलाब जल, दूध और हल्दी के मिश्रण से बनता है। सोनम इसे अपने चेहरे पर लगाने, सूखने देने और फिर धीरे से रगड़ने की सलाह देती हैं।

सोनम ने कहा था, “यह अमेजिंग है। यह एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर है और यह स्क्रब व मास्क दोनों के रूप में काम करता है। यह स्किन में कसाव लाता है, आपकी स्किन को नमी देता है और दूध में मौजूद लैक्टिक एसिड बहुत बेहतर काम करता है। जबकि हल्दी एक एंटीसेप्टिक भी है।” सोनम ने वीडियो में इस फेस मास्के के फायदे भी बताए थे।

वैसे, इस फेस मास्क को आप भी ट्राई कर सकती हैं। यह घर में मौजूद चीजों से ही बन जाता है, तो अगर आपको टैनिंग की प्रॉब्लम भी है, तो भी इस मास्क का उपयोग किया जा सकता है।

Also Read: मलाइका अरोड़ा ने धूप सेंकते हुए शेयर कीं तस्वीरें, जानें धूप सेंकने के फायदे: Sunbathing Benefits

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *