Straightening Tricks: ये तो आप जानते ही होंगे कि सुंदर बाल आपकी खूबसूरती में चार-चांद लगाने का काम करते हैं। अगर आपके बाल खूबसूरत, सिल्की और शाइनी हैं, तो यकीन मानिए हर पार्टी में लोगों की निगाहें सिर्फ आपके बालों पर टिकी होती हैं। इसके अलावा, यदि आपके बाल सुंदर, घने और मजबूत हैं, तो आप कोई भी हेयरस्टाइल बना सकती हैं, जो आपकी सुंदरता को बढ़ाने का काम करते हैं।
हालांकि, आजकल गिरते बालों की समस्या हर लड़की के लिए बहुत आम हो गई है, जिसकी वजह से बाल पतले, रफ और रूखे होने लगे हैं। बालों के गिरने और रफ होने के कई कारण हो सकते हैं। जैसे- खराब पानी और शैंपू, खराब लाइफस्टाइल, अनहेल्दी डाइट, स्ट्रेस और केमिकलयुक्त हेयर प्रोडक्ट या हेयर ट्रीटमेंट। दरअसल, कई बार केमिकल वाले प्रोडक्ट और हेयर ट्रीटमेंट भी बालों को खराब करने का काम करते हैं।
दरअसल, आजकल लड़कियां स्ट्रेट हेयर काफी पसंद करती हैं, लेकिन इन्हें स्ट्रेट कराने के लिए जो प्रोडक्ट्स इस्तेमाल किए जाते हैं और जिन उपकरणों का उपयोग किया जाता है, उनकी हीट से बाल डैमेज हो सकते हैं, जिससे बाल टूटकर गिरने लग जाते हैं। इतना ही नहीं, इससे दोमुहें बालों की समस्या भी हो सकती है।

बालों को नेचुरली स्ट्रेट करने के तरीके
तो अगर आप भी बालों के डैमेज होने से परेशान हैं और बालों को स्टाइल करना छोड़ चुकी हैं, तो हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनसे आप घर पर ही नेचुरल तरीके से सुंदर, सिल्की और स्ट्रेट हेयर पा सकते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं-
दूध और शहद
बालों को यदि आप नेचुरली स्ट्रेट बनाना चाहते हैं, साथ ही चाहती हैं कि उनकी चमक और सॉफ्टनेस भी बरकरार रहे, तो इसके लिए आप दूध और शहद का इस्तेमाल कर सकती हैं। दरअसल, दूध में प्रोटीन होता है, जबकि शहद में मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं, जो बालों को पोषण देने के साथ-साथ उन्हें सॉफ्ट एंड शाइनी भी बनाते हैं। इसके इस्तेमाल के लिए पहले दोनों चीजों को मिला लें और मास्क की तरह बालों पर लगाएं। फिर करीब 10 मिनट बाद अच्छे से धो लें। आपको फर्क साफ नजर आएगा।
बालों के लिए नारियल मिल्क और नींबू
नींबू एसिट्रिक गुण बालों के डैंड्रफ को खत्म करने में कारगर सिद्ध हो सकते हैं। वहीं, कोकोनेट मिल्क की बात करें, तो ये बालों के लिए कंडीशनर के तौर पर काम करता है। इसलिए बालों को रफ होने और डैंड्रफ से बचाने के लिए आप कोकोनेट मिल्क और नींबू को मिलाकर बालों पर लगा सकती हैं। फि इसे 30 मिनट तक धो लें।

एलोवेरा जेल
बालों के लिए एलोवेरा किसी राम-बाण इलाज से कम नहीं है। दरअसल, परेशानी चाहे जो हो, यदि बालों पर नियमित रूप एलोवेरा जेल लगाया जाए, तो इससे काफी हद तक बालों की समस्या दूर हो जाती है। इसके लिए आप फ्रेश एलोवेरा जेल लें और गीले बालों पर लगाएं। आप देखेंगे कि आपके बाल गीले ही काफी सीधे हो जाएंगे। इसे आप बालों की जड़ों से सिरों तक लगा सकती हैं।
बालों को सुखाने का तरीका
कई बार जल्दी होने की वजह से महिलाएं अपने बालों को हेयर ड्रायर से सुखाती हैं, लेकिन ऐसा करना सही नहीं होता है। दरअसल, इससे बाल डैमेज हो जाते हैं, तो यदि आप भी अपने गीले बालों को सुखाने के लिए ड्रायर का इस्तेमाल करती हैं, तो ऐसा न करें। इसकी जगह बालों को नेचुरली सूखने दें। इससे बाल कमजोर नहीं होते हैं।