कहीं आपको भी तो नहीं है टैटू बनवाने का शौक़, जान लें ख़तरे: Tattoo Side Effects

Spread the love

Tattoo Side Effects: आजकल यंगस्टर्स में टैटू बनवाने का काफी शौक है। हालांकि, टैटू आपको कूल डूड लुक भले ही देता है, लेकिन यह बॉडी के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। जी हां, भले ही आपके पसंदीदा क्रिकेटर्स, एक्टर्स या अन्य सेलेब्स टैटू गुदवाते हैं, लेकिन अगर आप भी उनकी तरह ही कूल लुक पाने के लिए टैटू निकलवाने के बारे में सोच रहे हैं, तो सतर्क हो जाएं। दरअसल, यह काफी खतरनाक हो सकता है। इस आर्टिकल में हम आपको टैटू से होने वाले नुकसान के बारे में बताने जा रहे हैं।

जानें टैटू गुदवाने के नुकसान-

टॉक्सिक इंक्स

ऑस्ट्रेलियाई सरकार द्वारा कराई गई एक स्टडी में यह देखा गया कि टैटू के लिए प्रयोग की जाने वाली इंक्स स्किन के लिए खतरनाक साबित हो सकती है। हालांकि, सभी इंक्स से ये खतरा नहीं होता है, लेकिन एक इंक में कार्सिनोजेनिक केमिकल्स होता है, जिसमें एल्यूोमिनियम और कोबाल्ट होता है। यह इंक स्किन के लिए काफी नुकसानदेह हो सकता है।

मांसपेशियों के लिए हानिकारक

टैटू गुदवाना मांसपेशियों के लिए भी खतरनाक साबित हो सकता है। दरअसल, टैटू के लिए कई बार सुई काफी अंदर तक चली जाती है, जो मांसपेशियों को नुकसान पहुंचा सकती है। वहीं, एक्सपर्ट्स की मानें, तो जहां तिल हो वहां टैटू न बनवाए, समस्या हो सकती है।

हेपेटाइटिस बी का खतरा

टैटू बनवाने के बाद आपको हेपेटाइटिस बी का खतरा भी हो सकता है। इसलिए टैटू बनवाते समय ध्यान रखें कि एक्सपर्ट से ही टैटू बनवाएं, क्योंकि स्पेशलिस्ट टैटू आर्टिस्ट साफ-सफाई के साथ-साथ अपने उपकरणों की क्लीनिंग का भी खास ध्यान रखते हैं। इसके अलावा, जहां टैटू बनवाया है, वहां पर हर दिन एंटीबायोटिक क्रीम लगानी जरूरी है।

एड्स/HIV का खतरा

आप यह सोचकर डर सकते हैं कि टैटू से आपको एड्स जैसी खतरनाक बीमारी भी हो सकती है। दऱअसल, यदि आप टैटू बनवाते समय ध्यान नहीं देते हैं और टैटू आर्टिस्ट आपको संक्रमित सुई के साथ टैटू बना देता है, तो इससे आपको भी यह बीमारी हो सकती है।

Also Read: हॉलिडे सीजन में भी फिट रहने के लिए अपनाएं ये तरीके: How To Stay Fit In Holidays

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *